प्रदेश सरकार चाहती है कि जनता को पानी तक नसीब ना हो- डॉ. बांधी


khabar 36 ghar news

प्रदेश सरकार चाहती है कि जनता को पानी तक नसीब ना हो- डॉ. बांधी
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी पहुंचे धरना स्थल आंदोलन को दिया समर्थन

नल जल मिशन के भी पैसे में प्रदेश सरकार ने किया भ्रष्टाचार भ्रष्टाचार व कुप्रबंधन के खिलाफ मस्तूरी में भाजपा का धरना प्रदर्शन मस्तूरी में
बिलासपुर ख़बर 36 गढ़ न्यूज:- केन्द्र में बैठी नरेन्द्र मोदी की सरकार तो प्रदेश की जनता के लिए अच्छा चाह रही है और गरीब जनता के उत्थान के लिए अनेकों योजनाएं चला रही है लेकिन प्रदेश में बैठी भूपेश सरकार उन योजनाओं के लिए आये पैसा का बंदरबाट कर रही है। केन्द्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना के तहत गांव गांव में हर घर में कनेक्शन देकर लोगों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के लिए करोड़ रूपये प्रदेश सरकार को दिये है। लेकिन इस पुनित कार्य में भी प्रदेश सरकार ने जमकर भ्रष्टाचार किया है और लोगों को स्वच्छ जल से भी वंचित कर रखा है। प्रदेश की भूपेश सरकार चहती है कि लोगों स्वच्छ जल तक के लिए तरसे। नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश को जनता के लिए मकान, जल, स्वाचालय दिया। परन्तु प्रदेश सरकार ने उसको भी जनता तक नही पहुंचने दिया और भ्रष्टाचार कर जनता को सब से वंचित रखा है। उक्त बातें आज मस्तूरी विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी ने एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन के दौरान मस्तूरी में कही। प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए डॉ. बांधी जमकर बरसे उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कंठ तक भ्रष्टचार में डूबी हुई है। प्रदेश सरकार तो यह चाहती है कि जनता को पानी तक नसीब ना हो। पानी तो हर जनता का अधिकार है। लेकिन जल जीवन मिशन के कार्यों को रोक दिया गया है। जिसके कारण मस्तूरी क्षेत्र की जनता त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है।

जल जीवन मिशन के कार्यों में प्रदेश सरकार के कुप्रंधन व भ्रष्टाचार के विरोध में भाजपा द्वारा मस्तूरी क्षेत्र में एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन कर प्रदेश की कांग्रेस सरकार को विधायक डॉ. बांधों ने जमकर कोसा। उन्होंने मस्तूरी क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार चाहती है कि छत्तीसगढ़ की जनता को अपना खुद का पक्का मकान, स्वच्छ जल और घर में ही स्वचालय मिले इसके लिए मोदी सरकार ने दोनो हाथों प्रदेश सरकार को भरपूर पैसा दिया है। लेकिन प्रदेश में बैठी भूपेश सरकार उस पैसा में भी भ्रष्टाचार कर रही है और जनता को पानी तक के लिए तरसा रही है। दुषित पानी पीने से क्षेत्र में डायरिया तक फैल गया और कई लोगों बीमार हो गये। इसके लिए कौन जिम्मेदार है।
मकान, स्वच्छ जल हमारा अधिकार है। लेकिन यह अधिकार घर बैठकर नहीं मिलने वाला है इसके लिए हमे अपनी आवाज बुलंद करनी पड़ेगी और सरकार पर दबाव बनाकर अधिकार को लेना पड़ेगा। डॉ. बांधी ने कहा कि यह लड़ाई केवल भाजपा की नहीं है। हम सबकी लड़ाई है और यह धरना प्रदर्शन प्रदेश सरकार को चेताने दबाब बनाने के लिए है कि स्वच्छ जल हम सबका अधिकार है और यह अधिकार हम लेकर रहेंगे। 1 इसके लिए हमको गांव से लेकर राजधानी तक अपनी आवाज को बुलंद करना होगा।
सभा को भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी ने संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार को घेरा , बोला भ्रटाचार की शहंशाह है ये सरकार, भारत में यह पहली बार हुआ की प्रदेश के युवा निर्वस्त्र होकर सड़को में घूमे बहुत ही शर्म का विषय है ।
प्रदेश किसान मोर्चा के सह कोषाध्यक्ष बी पी सिंह ने भी संबोधित किया किसान के मुद्दे में सरकार को घेरा जनता को बताया की 2500 प्रति क्विंटल खरीदने का भूपेश सरकार केवल ढोंग कर रही है जब की 2183 rs केंद्र की मोदी सरकार देती हैनौर केवल भूपेश बघेल 317 rs देते है वो भी 4 किश्त में ।ये झूंठी सरकार है ये ठगों की सरकार है ।
कार्यक्रम में जिला, प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ पांचों मंडल के अध्यक्ष , महामंत्री, मोर्चा के कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में जनता उपस्थित रही ।


हमारे “ख़बर 36 गढ़ न्यूज़” पोर्टल के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े इस लिंक पर* https://khabar36garh.in/?p=4276
______________________________
★ हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए लिंक को टच करें..* https://khabar36garh.in/?p=4276। ★
______________________________
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9754493341*