



khabar 36 ghar news in bilaspur

- अवैध शराब परिवहन करते आरोपी को सरकंडा पुलिस ने पकड़ा
- ग्राहक की तलाश करते पकड़ा गया
- आरोपी के कब्जे से 45 पाव देशी शराब करीब 08 लीटर किया गया जप्त नाम आरोपी-
- द्वारिका श्रीवास पिता दरस श्रीवास उम्र 45 वर्ष निवासी चाटीडीह सरकंडा
- बिलासपुर (मोहम्मद नज़ीर हुसैन)14 अगस्त 2023
जिले के पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा पूर्व में मीटिंग लेकर सभी थाना प्रभारियों को नशे के विरुद्ध संचालित निजात अभियान के तहत अवैध कार्य करने वालों कि धरपकड़ कर प्रभावी वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए है इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेंद्र जायसवाल तथा नगर पुलिस अधीक्षक(सिटी कोतवाली) श्री मती पूजा कुमार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना सरकंडा क्षेत्र मे होने वाले नशे कारोबार को रोकने तथा प्रभावी कार्यवाही करने हेतु एक टीम गठित किया गया है दौरान पतासाजी के टीम को मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति चाटीडीह सब्जी मंडी मछली दुकान के पास एक सफेद रंग की बोरी में देशी शराब बिक्री करने के लिए खड़ा है की सूचना पर पुलिस टीम मौके की ओर रवाना हुई जो पुलिस टीम को आता देख एक व्यक्ति भागने के फिराक में था जिसे दौड़ाकर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम द्वारिका श्रीवास निवासी ईरानी चौक सरकंडा बताया जिसके पास रखे बोरी को चेक करने पर उसमें 45 नग देशी पाव किमती 3600 रूपए मिला जिसे विधिवत जप्त किया गया आरोपी के विरुद्ध 34(2)आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया । आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

हमारे “ख़बर 36 गढ़ न्यूज़” पोर्टल के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े इस लिंक पर* https://khabar36garh.in/?p=4276
★ हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए लिंक को टच करें.. https://khabar36garh.in/?p=4276। ★
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9754493341
