sipat NTPC

उच्चभट्टी अवैध कनेक्शन मामला: विद्यृत करेंट की चपेट में आने से 24 साल के युवक सतीश की मौत, सीपत पुलिस ने आरोपी कैलाश सूर्यवंशी को किया गिरफ्तार भेजा जेल ? Khabar 36 Garh is news sipat ntpc bilaspur


मर्ग जांच के बाद आरोपी के विरूद्ध विद्युत अधिनियम के तहत मामला दर्ज





Mohammad Nazir Hossain chief editor sipat ntpc bilaspur
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ सीपत:-  कुछ साल पहले जुलाई  2024 में बिजली करेंट लगने से सतीश सूर्यवंशी पिता राजकुमार सूर्यवंशी उम्र 24 साल निवासी उच्चभठ्ठी को ईलाज हेतु पीएचसी सीपत लेकर आये रहे जंहा डाॅक्टर के चेक करने पर सतीश सूर्यवंशी का मृत्यू होना बताये थे जिस पर थाना सीपत में मर्ग कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया था जांच के दौरान घटना स्थल निरीक्षण, मृतक के परिजन एवं गवाहो का कथन लिया गया जो बताये की दिनांक घटना को कैलाश सूर्यवंशी के द्वारा मृतक सतीश सूर्यवंशी बिजली का काम नही जानता है उसके बाद भी बिना किसी सूरक्षा उपकरण के मृतक को कैलाश सूर्यवंशी के द्वारा अवैध कनेक्शन लेने हेतु बिजली के खंभे में सीढ़ी लाकर चढा दिये जिससे मृतक सतीश सूर्यवंशी को विद्युत करेंट लगने से खंभा उपर से नीचे जमीन में गिर गया और मृत्यु हो गया, सम्पूर्ण मर्ग की जांच पर विद्युत विभाग से जानकारी प्राप्त होने के बाद आरोपी कैलाश सूर्यवंशी का उक्त कृत्य अपराध धारा 106(1) bns एवं धारा 135 विद्युत अधिनियम का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। अपराध की गंभीरता को देखते हुये सीपत पुलिस द्वारा तत्काल आरोपी कैलाश सूर्यवंशी को हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया जो अपराध घटित करना स्वीकार किया आरोपी कैलाश सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर दिनांक 02.09.2025 को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!