बिलासपुर

अवैध रूप से गांजा परिवहन करते आरोपी को सरकंडा पुलिस ने पकड़ा

Mohammad Nazir Husain
chif editor
khabar 36 ghar news in bilaspur

अवैध रूप से गांजा परिवहन करते आरोपी को
सरकंडा पुलिस ने पकड़ा

  • गांजा बिक्री के लिए ग्राहक तलाश करते पकड़ा
    गया
  • आरोपी के कब्जे से करीबन 1.5 किलो कीमती
    12000 रुपये किया गया जप्त नाम आरोपी-

विजय सोनी पिता प्रहलाद सोनी उम्र 32 वर्ष
निवासी नगोई सरकंडा बिलासपुर

बिलासपुर (मोहम्मद नज़ीर हुसैन)14 अगस्त 2023 जिले के पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा पूर्व में मीटिंग लेकर सभी थाना प्रभारियों को नशे के विरुद्ध संचालित निजात अभियान के तहत नशे का अवैध कार्य करने वालों की धरपकड़ कर प्रभावी वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए है इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेंद्र जायसवाल तथा नगर पुलिस अधीक्षक(सिटी कोतवाली) श्री मती पूजा कुमार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना सरकंडा क्षेत्र मे होने वाले नशे कारोबार को रोकने तथा प्रभावी कार्यवाही करने हेतु एक टीम गठित किया गया है दौरान पतासाजी के टीम ने मुखबिर से सूचना कि नगोई बाईपास रोड चौक सरकंडा में एक व्यक्ति एक सफेद रंग के प्लास्टिक थैला में अवैध गाजा रखकर बिक्री करने कि फिराक में ग्राहक की तलाश में बैठा है कि सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों का अवगत कराया गया जिस पर अधिकरियो द्वारा तत्काल घेरा बंदी कर व्यक्ति को पड़कर वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश प्राप्त हुए जिस पर टीम द्वारा मुखबिर के बताएं जगह पर पहुंच कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया पुछताछ करने पर अपना नाम विजय सोनी निवसी नगोई सरकंडा बताया जिसे चेक करने पर संदेही के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गाजा करीबन 1.5 किलो किमती करीबन ₹12000 मिला जिसे विधिवत जप्त किया गया आरोपी के विरुद्ध NDPS एक्ट के तहत अपराध पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

हमारे “ख़बर 36 गढ़ न्यूज़” पोर्टल के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े इस लिंक पर* https://khabar36garh.in/?p=4276
______________________________
हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए लिंक को टच करें..* https://khabar36garh.in/?p=4276। ★
______________________________
समाचार व विज्ञापन एवं संवाददाता के लिए संपर्क करें 9754493341*

Back to top button
error: Content is protected !!