सीपत

मस्तूरी जोड़ों यात्रा से छत्तीसगढ़ में चलाये जा रहे योजनाओं को घर घर पहुँचाना: राहुल

Mohammad Nazir Husain
chif editor
khabar 36 ghar news

जोंधरा से प्रारंभ हुआ मस्तुरी जोड़ो पद यात्रा का तीसरा दिन पंचपेड़ी से पहुँचा मल्हार


शक्तिपीठ माँ डिड्नेश्वरी जी का दर्शन कर माँगी मस्तूरी एवम् प्रदेश के लिए आशीर्वाद

सीपत (मोहम्मद नज़ीर हुसैन) 7 जुलाई 2023 – भारत जोड़ो यात्रा के तर्ज़ पर सीपत क्षेत्र के ज़िला पंचायत सदस्य एवम् सभापति राहुल सोनवानी ने मस्तूरी के जोंधरा से मस्तूरी जोड़ो पदयात्रा की शुरुआत किया था । आरंभ दिवस से यात्रा प्रत्येक दिन 10 किमी की पदयात्रा के फलस्वरूप प्रथम चरण के तीसरे दिन पदयात्रा पंचपेड़ी के अंबेडकर चौक में बाबा डॉ भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति को पूजा अर्चना ,माल्यार्पण कर पदयात्रा की शुरुआत किया । जो पंचपेड़ी से ओखर , भगवानपाली होते हुए धनगवाँ , पकरया से मल्हार पहुची । जहां मस्तूरी जोड़ो पदयात्रा के सयोंजक राहुल सोनवानी जगतजननी माँ डिड्नेश्वरी जी पूजा अर्चना कर मस्तूरी सहित प्रदेश के सुख समृद्धि लिए प्रार्थना किया ।

सभापति सोनवानी के पदयात्रा का प्रमुख उदेश्य प्रदेश के मुख्या छत्तीसगढ़िहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा छत्तीसगढ़ में चलाये जा रहे योजना को घर घर पहुँचाना जिससे आम आदमी प्रदेश के योजनाओं का फायदा उठा सके ।
सोनवानी जी की सोच है कि कांग्रेस को एकजुट कर प्रदेश में पुनः सरकार बनानी है ।

धनगवाँ एवम् मल्हार में किया गया पदयात्रियों का भव्य स्वागत इस अवसर पर ग्राम पंचायत धनगवाँ के पंच दुलरवा राय , सुरेंद्र राय छत्तू लहरिया , गोवर्धन कुर्रे , मोतीलाल घोष श्यामता पंडित , उत्तर घोष सत्रुहन टंडन , हरप्रशाद कुर्रे , रोहित राय शोभा राय भोंडुल टंडन , राजेंद्र डहरिया , नीलकमल डहरिया नोहर डहरिया रहस राय , राजा राय , शुभम् टंडन अविनाश मिश्रा संजय यादव शुभम् यादव अंकित यादव सहित सैकड़ो लोगों ने जगह जगह स्वागत किया

हमारे पोर्टल के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े इस लिंक पर* https://khabar36garh.in/?p=4276
______________________________
हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए लिंक को टच करें..* https://khabar36garh.in/?p=4276। ★
______________________________
समाचार व विज्ञापन एवं संवाददाता के लिए संपर्क करें 9754493341*

Back to top button
error: Content is protected !!