बिलासपुर ,अरपा नदी में डूब कर दस वर्षिय बालक अयान की मौत …


khabar 36 ghar news in
Sipat

बिलासपुर ,अरपा नदी में डूब कर दस वर्ष बालक की मौत …

बिलासपुर:{ जुनैद खान } जिले के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत सरकंडा पुल के पास अरपा नदी में मंगलवार की सुबह नारियल की तलाश करने के चक्कर में एक मासूम बालक की डूबने से मौत हो गई। सूचना पर मौके में पहुंची सिटी कोतवाली पुलिस ने बालक के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें कि मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे तालापारा निवासी सलीम मोहम्मद का 10 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अयान अपने हमउम्र दोस्त के साथ सरकंडा पुल के पास अरपा रिवर व्यू रोड से गुजर रहा था। इसी दौरान अयान की नजर नदी की धार के साथ बहते नारियल पर पड़ी। अयान नारियल लेने नदी में उतर गया और गहराई में जाने से डूबने लगा। अयान के दोस्त ने उसे डूबता देख शोर मचाया . अयान के परिजनों को भी सूचना दी गई।
परिजनों ने आसपास के लोगों की मदद से किसी तरह अयान को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुँच गई। अयान को तत्काल रिवर व्यू रोड से लगे सिम्स अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले को जांच में लिया है।
हमारे “ख़बर 36 गढ़ न्यूज़” पोर्टल के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े इस लिंक पर* https://khabar36garh.in/?p=4276
______________________________
★ हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए लिंक को टच करें..* https://khabar36garh.in/?p=4276। ★
______________________________
समाचार व विज्ञापन एवं संवाददाता के लिए संपर्क करें 9754493341