बिलासपुर

नयनतारा शर्मा कालेज ने लगाया जांजी में नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर

मोहम्मद नज़ीर हुसैन

जांजी स्वास्थ्य शिविर में 185 छात्र छात्राओं एवं ग्रामिणों ने अपने स्वास्थ्य का परिक्षण व आवश्यक दवाईयां प्रदान की गई

ख़बर 36 गढ़ न्यूज

सीपत :– शीतल कमल एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसाइटी व नयनतारा शर्मा कालेज पंधी द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जांजी के हाल में नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर का भव्य आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाक्टर दीपक दुबे एमडी पेथो, सिनियर स्पेस्लिस्ट डाक्टर जिला चिकित्सालय बिलासपुर थे,कार्यक्रम के अध्यक्ष ज्योति तीर्की प्राचार्य शासकीय उच्च.मा शाला जांजी थी | विशिष्ट अतिथि स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पधारे सुप्रसिद्ध दंतरोग चिकित्सक डाक्टर रितु सिंह , डाक्टर निलिमा यादव ,एवं डाक्टर नमिता द्विवेदी जनरल फिजिशियन थे, अतिथियों का स्वागत कालेज के फाउन्डर सदस्य नयनतारा शर्मा, डायरेक्टर प्रांजल धर शर्मा दीवान व कालेज की ट्रस्टी डाक्टर नमिता द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया मुख्य अतिथि के आसंदी से डाक्टर दीपक दुबे ने कहा वर्तमान समय में अपने स्वास्थ्य की चिंता सभी को करना चाहिए, बच्चों को भी, वे स्वस्थ रहेंगे तभी अच्छा पढ़ेंगे, तभी अच्छा

नागरिक बन देश को आगे बढ़ाने में योगदान करेंगे |कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जांजी स्कूल की प्राचार्या ज्योति तिर्की ने कहा नयनतारा शर्मा द्वारा लगाए गये स्वास्थ्य शिविर से हमारे स्कुल के बच्चों को मिलेगा ये स्वस्थ रहेगें तो रिजल्ट भी अच्छा आएगा ऐसे आयोजन साल में कयी बार होना चाहिए स्वास्थ्य शिविर में 185 छात्र छात्राओं ने एवं बहुत से ग्रामिणों ने भी अपने स्वास्थ का परिक्षण करवाया व आवश्यक दवाईयां उन्हें प्रदान की गई |इस अवसर पर कालेज के प्रोफेसर अश्वनी सोनी, सुभाष रात्रे, रवि जायसवाल, रूपाली मिश्रा,बलराम जोशी निशांत उपाध्याय के साथ

जांजी हाई स्कूल के सभी व्याख्याता व सुनील कोचिंग क्लासेस के डायरेक्टर शिक्षाविद सुनील निर्मलकर उपस्थित थे,| नयनतारा शर्मा कालेज के कामर्स विभाग के प्रोफेसर रवि जायसवाल ने कार्यक्रम का रोचक संचालन किया स्कुली बच्चों में स्वास्थ जागरुकता करने में यह आयोजन शत प्रतिशत सफल रहा

Back to top button
error: Content is protected !!