नियमों का उल्लंघन, कृषि केंद्रों को नोटिस हुआं जारी


chif editor
khabar 36 ghar news in bilaspur
नियमों का उल्लंघन, कृषि केंद्रों को नोटिस जारी

विक्रय पर लगाया प्रतिबंध
बिलासपुर(मोहम्मद नज़ीर हुसैन) 11 अगस्त 2023/ कृषि विभाग द्वारा खरीफ 2023 में जिले के कृषकों को गुणवत्तायुक्त आदान सामग्री (बीज, उर्वरक,एवं कीटनाशक) की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए उप संचालक कृषि श्री पी.डी.हथेश्वर के मार्गदर्शन में उर्वरक, कीटनाशक एवं बीज निरीक्षक बिलासपुर श्री आर.एस. गौतम द्वारा तिफरा स्थित मेसर्स किसान कृषि केन्द्र में औचक निरीक्षण कर बड़ी मात्रा में कालातीत कीटनाशक पाया गया, जिसे जब्त कर कीटनाशी अधिनियम 1968 एवं नियम 1971 की धारा तहत कार्यवाही की गई। उक्त फर्म को लाईसेंस निलंबन हेतु कड़ी चेतवानी भी दी गई। इसी प्रकार उर्वरक निरीक्षक बिल्हा श्री अजय सिंह द्वारा अपने क्षेत्र के विभिन्न सहकारी एवं उर्वरक प्रतिष्ठानों मेसर्स रूद्र कृषि केन्द्र चकरभाठा, मेसर्स पूजा सेल्स तिफरा एवं मेसर्स सेवा सहकारी समिति बोदरी का औचक निरीक्षण किया गया एवं अनियमितता पाये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। जिले में अब तक कुल 396 बीज, उर्वरक, कीटनाशक विक्रय प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर 37 प्रतिष्ठानों को नोटिस एवं 04 प्रतिष्ठानों पर विक्रय प्रतिबंध लगाया गया है।

हमारे “ख़बर 36 गढ़ न्यूज़” पोर्टल के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े इस लिंक पर* https://khabar36garh.in/?p=4276
______________________________
★ हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए लिंक को टच करें..* https://khabar36garh.in/?p=4276। ★
______________________________
समाचार व विज्ञापन एवं संवाददाता के लिए संपर्क करें 9754493341