बिलासपुर

नवागांव में रावतनाच महोत्सव,यदुवंशियों ने किया शौर्य,नृत्य और संस्कृति का शानदार प्रदर्शन

मोहम्मद नज़ीर हुसैन

महोत्सव में बतौर अतिथि के रूप में पहुंचे मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता जयंत मनहर ने कहा की यदुवंशियों का यह त्यौहार गांव-गांव में खुशहाली का संदेश देता है
सीपत:- ख़बर 36 गढ़ न्यूज

सीपत क्षेत्र के मचखंड़ा नवागांव में शनिवार को रावत नाच महोत्सव की धूम रही पारंपरिक वेशभूषा के साथ यदुवंशियों का दल गड़वा बाजा की धुन पर थिरकते रहे। कार्यक्रम में पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की वहीं अतिथि के तौर पर सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक,पूर्व विधायक दिलीप लहरिया,अभय नारायण राय, राजेंद्र धीवर उपाध्यक्ष मछुआ कल्याण बोर्ड,चित्रकांत श्रीवास उपाध्यक्ष केश शिल्प बोर्ड छत्तीसगढ़ शनिवार को नवागांव (मचखंडा) में रावतनाच महोत्सव का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर दो दर्जन से अधिक गांव के यदुवंशियों ने परंपरागत वेशभूषा के साथ नृत्य प्रस्तुतकर उपस्थित जनसमूह का दिल जीत लिया। शाम ढलने के बाद से लेकर देररात तक यदुवंशियों का समूह गड़वा बाजा के धुन पर थिरकते रहे। रवतनाच महोत्सव की शुरुआत भगवान श्रीकृष्ण और राधा की पूजा अर्चना से किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कहा कि यदुवंशियों का ये रावतनाच महोत्सव बहुत पुरानी संस्कृति है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के हर समाज की संस्कृति, तीज त्यौहार,उत्सव और परंपरा को बढ़ाने हर संभव कोशिश कर रहे है। महोत्सव की अध्यक्षता करते हुए कृष्ण कुमार यादव ने कहा की देवारी तिहार हमारे समाज के लिए कितना महत्वपूर्ण है इसकी कल्पना इसी से की जा सकती है की देव उठनी एकादशी से लेकर आने वाले 15-20 तक हर गांव में इसकी धूम रहती है।

महोत्सव में बतौर अतिथि के रूप में पहुंचे मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता जयंत मनहर ने कहा की यदुवंशियों का यह त्यौहार गांव-गांव में खुशहाली का संदेश देता है। बताते है की गांव में नई फसल खेत से उठकर खलिहान तक पहुंच गया है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता,पदाधिकारी और आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!