बिलासपुर

रावत नाच महोत्सव शौर्य और उल्लास, खुशियों का महोत्सव है, त्रिलोक श्रीवास

मोहम्मद नज़ीर हुसैन

बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कलमीटार और मटियारी में आयोजित रावत नाच महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास्,राष्ट्रीय समन्वयक,अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी,पि.वर्ग.,प्रभारी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी बिहार

बिलासपुर:- ख़बर 36 गढ़ न्यूज

बेलतरा क्षेत्र के ग्राम कलमीटार और मटियारी मे रावत नाच महोत्सव में कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने कहा रावत नाच महोत्सव शौर्य और उल्लास का, खुशी का महोत्सव है, जब फसल कट जाते हैं, किसान जो अन्नदाता है,वह धान को अपने घर संग्रहित करता है, तब वह उल्लास से नाचने लगता है, देवउठनी एकादशी के दिन से देवारी तिहार प्रारंभ होता है, छत्तीसगढ़ी परंपरा में रावत नाच महोत्सव शौर्य और उल्लास का प्रतीक है।

बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कलमीटार और मटियारी में आयोजित रावत नाच महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास्, राष्ट्रीय समन्वयक, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, पि. व., प्रभारी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी, बिहार, ने व्यक्त किए, इस अवसर पर कल मीटार और मटियारी के सरपंच राजेंद्र सूर्यवंशी, उत्तम विश्वकर्मा, सरपंच रमेश गवाड़ा, दादू शिकारी ने सहयोगियों सहित त्रिलोक चंद्र श्रीवास्, एवं अन्य अतिथियों का आतिशबाजी ,पुष्पाहार, शाल श्रीफल से स्वागत किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से कांग्रेस नेता पंडित महेश मिश्रा,रवि बघेल जनपद सदस्य,ठाकुर पवन सिंह ठाकुर भागवत सिंह हिदयश कश्यप, आयुष सिंह राज, कौशल श्रीवास्तव, चरण सिंह राज, हरीश वर्मा सोनू निर्मलकर, दादू शिकारी,सुखदेव तिवारी, नरेंद्र प्रसाद,कृष्णा यादव ,उपेंद्र यादव, शशि केवट , राम प्रसाद पटेल जनपद सदस्य रामकिशोर जायसवाल,सुभाष साहू उमेश यादव, लालजी यादव संतोष यादव सोनू साहू धनंजय कश्यप पार्थ कुमार दादूराम लश्कर फेकू राम बघेल सहित हजारों जन उपस्थित थे।
[21/11, 8:25 am] मोहम्मद नज़ीर नवभारत: र

Back to top button
error: Content is protected !!