दावते उर्दू अकादमी ओहदे पर रौनक ए अफरोज खिदमतगारों की ताज पोशी

मोहम्मद नज़ीर हुसैन
रायपुर :- ख़बर 36 गढ़ न्यूज
छत्तीसगढ़ राज्य उर्दू अकादमी के शपथग्रहण समारोह कार्यक्रम रायपुर में 24 नवंबर को किया जाएगा जंहा
मोहब्बत है मुझे मादरे वतन से मै उर्दू हूँ इस देश की बेटी मेरी बोली ने अनेक दिल ही नहीं मुल्क भी फतह किये है*
ना जाने मुझसे क्या गुस्ताखी हो गई या मुझ पर किसी कि बुरि नजर लग गई और कुछ सम्परादायिक लोग कि वजह से मुझसे सौतेला व्यवहार होने लगा और मुझे एक समाज कि भाषा से अलंकृत करने लगे तब मेरा मन बहुत व्यथित होने लगा मगर मा’ मा भारती के उन सपूतों कि मैं बहुत ममनून हूं मशकूर हूं सीधे लफ्जों में मे कहू कि उन सब कि शुक्रगुजार हूँ ।जिन्होंने मुझे जन गण मन कि बोल भाषा का दर्जा दिलाने मे और मेरा दर्द समझने मे कामयाब रहे और मुझे आज बेहद मसर्रत खुशी महसूस हो रही है कि मै छत्तीसगढ़ जैसे *सदभावना परोपकार के बढ़ते राज्य गढबो बढबो पढबो छत्तीसगढ़ कि राजधानी मे सूबे के वजीर ए आला जनाब भूपेश बघेल जी ,मेरे व हर दिल अजीज भाई मोहम्मद अकबर साहब और मेरी किफालत और मुझे आप सबको लाडली बेटी, बहन बनाने का जिम्मेदारी उठाने वाले मेरे सरपरस्त आलि जनाब प्रेम सिंह टेकाम जी ने मुझे जन गण मन कि मिठि बोलि ,भाषा, को फैलाने के लिए आपके बीच भाई इदरीश गांधी जी और छत्तीसगढ़ के कोने कोने से बेहतरीन खिदमतगार को मुझे पोषित और पल्लवित करने की जिम्मेदारी दी है मुझे लगेगा की आप कि गोद भरि शफक्कत दुलार से मुझे आगे बढ़ने बढ़ाने मे खुशी हासिल होगी लिहाज़ा मेरी आप सभी समाज के मेरे भाईयो बहनों बुजुर्गों और तालीम याफ्ता बच्चों से पुरखुलूस
गुजारिश हे की आप अपने परिवार दोस्तों के साथ शिरकत कर *मुझे बेदर्द जमाने कि तौहीन से बचाना होगा और घर घर उर्दू के साथ हुए अन्याय बताना होगा मुझे मालूम है और पूरा यकीन है कि हर घर मे मेरे दर्द भरा पैगाम पहुंचते हि मादरे वतन की मोहब्बत और ममता माई माए मुझे जरूर अपने दिल और बोल चाल व घर मे जगह देगी । मेरी दर्दनाक दास्तान हि मुझे नया जीवन देने में कामयाब होगी* ।मै बेहद भरे दिल से बहुत मसर्रत से आपको इस 24 तारीख को अपने साथ देखना और अपने को आपको गोद में महसूस करना चाहती हूं आप आएंगे त़ो मेरा वादा है कि मै आपके बच्चों से लेकर बुजुर्गो तक अपने अख्लाक ए हुस्न से मालामाल कर दुगी
फक्त
*आपको उर्दू बहन,बेटी,
*अर्ज गुजार :- मोहम्मद फिरोज गांधी, जन संगवारी अध्यक्ष रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र झुग्गी झोपडी प्रकोष्ठ प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़