बिलासपुर

ग्राम पंचायत बेल्हा में जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों के बीच पहुंचे चंद्रप्रकाश सूर्या

Mohammad Nazir Husain chif editor
khabar 36 ghar news in bilaspur

ग्राम पंचायत बेल्हा में जनसंपर्क में पहुंचे चंद्रप्रकाश सूर्या , ग्रामीणों का मिला जनसमर्थन


बिलासपुर (मोहम्मद नज़ीर हुसैन) मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सलोनी आश्रित गांव बिल्हा में बड़ी संख्या में मातृशक्ति इकट्ठा हुए भाजपा नेता चंद्र प्रकाश सूर्या ने मातृशक्ति से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने की अपील की, साथ में शिक्षा से हम कैसे अपने भविष्य उज्जवल कर सकते हैं इस पर चर्चा की। हमारे आने वाले जनरेशन नशा मुक्त हो इस पर जोर दिया। चंद्रप्रकाश ने कहा कि आधा दुख का कारण नशा है जिस दिन हमारे युवा हमारे तरुनाई इस नशे की लत से बाहर निकल जाएंगे हमारी आधी समस्या खत्म हो जाएगी । कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की वर्तमान कांग्रेस की सरकार सिर्फ ठगने का काम किया है चाहे वह मातृशक्ति हो, युवा वर्ग हो, शासकीय कर्मचारी हो या फिर संविदा कर्मचारी हो सभी को ठगने का काम कांग्रेस ने किया है आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का बटन दबाकर भारतीय जनता पार्टी के सरकार बनाएंगे और इस प्रदेश को कांग्रेस से मुक्त करेंगे। मातृशक्ति ने भी हर कदम पर सूर्या का साथ देने का वादा किया और यह भी निश्चय किया कि आने वाले समय पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बना कर प्रदेश में भाजपा का परचम लहराएंगे, सूर्य को प्राथमिक स्कूल जाने का अवसर मिला कक्षा पहली से पांचवी तक स्कूल है लेकिन वहां सिर्फ एक ही शिक्षक पढ़ा रहे थे। इस पर चंद्रप्रकाश सूर्य ने संज्ञान लिया पता चला 5 कक्षा है और शिक्षक सिर्फ एक, तत्काल फोन पर बात कर जिला शिक्षा अधिकारी से आग्रह और निवेदन किया कि यहां तत्काल शिक्षक भेजें ताकि बच्चों का भविष्य खराब ना हो इस स्कूल में 126 विद्यार्थी है पांच कक्षा लगते हैं और सिर्फ एक स्कूल टीचर है बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है कांग्रेस, सरकार, बड़ी-बड़ी बातें करती है शिक्षा को लेकर लेकिन गांव के स्कूल में शिक्षक का अभाव है पांच कक्षा 126 विद्यार्थी और टीचर एक भूपेश बघेल कसम खा लिया है कि गरीबों को पढ़ने नहीं देंगे गरीबों को बढ़ने नहीं देंगे इसलिए सरकारी स्कूलों में शिक्षकों का अभाव है 5 साल से ऐसे ही गढ़ रहे हैं छत्तीसगढ़,,,, नरवा गरवा घुरवा बारी सबको ठग दिया संगवारी,, बेल्हा की छ:दर्जन से ज्यादामातृशक्ति ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने के लिए भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया

Back to top button
error: Content is protected !!