सीपत बलौदा मार्ग: सीपत पुलिस ने तीन आरोपियों को धर दबोचा, लूटे गए मोबाइल, नगदी व बाइक बरामद ? Khabar 36 Garh is news sipat NTPC bilaspur



सीपत-बलौदा मार्ग लूटकांड का खुलासा; रात के अंधेरे में ट्रेलर ड्राइवर से लूट, सुबह तक तीन आरोपी सीपत पुलिस गिरफ्त में

Mohammad Nazir Hossain chief editor sipat NTPC bilaspur
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ सीपत । सीपत-बलौदा मार्ग पर ट्रेलर ड्राइवर से मारपीट कर मोबाइल और नगदी लूटने वाले शातिर लुटेरों को सीपत पुलिस ने महज कुछ घंटों में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से लूट और चोरी की संपत्ति के साथ-साथ वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। तीनों आरोपी न्यायिक रिमांड पर भेजे गए हैं।
गिरफ्तार आरोपी सूरज यादव पिता बालाराम यादव, उम्र 22 वर्ष , शिवम दास मानिकपुरी उर्फ बबली उर्फ विशु, पिता लक्ष्मण दास मानिकपुरी, उम्र 21 वर्ष , बंधन निषाद पिता माधव निषाद, उम्र 20 वर्ष (तीनों निवासी- ईमली डुग्गू, संतोषी माता मंदिर के पास, थाना सिटी कोतवाली, जिला कोरबा)। इनसे 02 नग मोबाइल फोन (कीमत लगभग 25,000) नगद 1,300 वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (पैशन प्रो, काला-नीला-सिल्वर रंग) बरामद किया गया है। सीपत पुलिस से जानकारी मिली कि प्रार्थी नरेन्द्र कुमार लहरे (24 वर्ष), निवासी लेवई नवापारा ख. थाना बलौदा, ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 5 अगस्त की रात लगभग 1 बजे जब वह ट्रेलर क्रमांक सीजी-12-बीएस-4353 से कोयला लेकर दीपका खदान से लौट रहा था, तब ग्राम खाड़ा कोलवासरी मोड़ के पास तीन युवकों ने उसकी ट्रेलर के सामने मोटरसाइकिल अड़ा दी और मारपीट कर मोबाइल व नगदी लूट ली।
इसके अतिरिक्त एक अन्य प्रार्थी द्वारा रियलमी मोबाइल चोरी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना सीपत की विशेष टीम गठित की गई। आरोपियों को चिन्हित कर हिरासत में लिया गया और सख्ती से पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने अपराध स्वीकार किया। आरोपियों से निम्न सामग्री बरामद की गई। सूरज यादव से मोटरसाइकिल, रियलमी मोबाइल, 200 , शिवम उर्फ बबली से सैमसंग मोबाइल, 300 , बंधन निषाद से पंच गियर कांब (लूट में प्रयुक्त), 800 बरामद की गई।
पुलिस टीम का विशेष योगदान
पूरी कार्रवाई में टीआई गोपाल सतपथी, सहायक उपनिरीक्षक शिव सिंह बक्साल, आरक्षक लक्ष्मण चंद्रा एवं शैलेन्द्र कुर्रे का महत्वपूर्ण योगदान रहा
