मॉडिफाई सालेंसर लगाकर बुलेट चलाने वालों पर यातायात की निरंतर प्रभावी कार्यवाही



जुनैद खान बिलासपुर ख़बर 36 गढ़ न्यूज 23/05/2023
मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत 6,300/- का चालान काटा गया,एवं अन्य धाराओं में 57 वाहन चालको का 22,700/- चालान काटा गया,
बिलासपुर :- पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री संतोष सिंह के आदेश अनुसार उप पुलिस अधीक्षक श्री संजय साहू सर के दिशा निर्देश में विगत 15 दिनों से निरंतर ऐसी मोटरसाइकिल एवं बुलेट वाहन जिसमें मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर कर्कश आवाज निकाली जाती है मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

आज इसी कड़ी में निरंतर उप पुलिस अधीक्षक ने सभी यातायात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि शहर में चलने वाले ऐसे वाहन जो मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर चलते हैं ऐसे वाहनों को थाना यातायात लाया जाए एवं मैकेनिक के माध्यम से मॉडिफाइड साइलेंसर निकलवा कर,वैध साइलेंसर लगवाए व मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की जाए।
आदेश के तारतम्य में आज 21 बुलेट यातायात थाने गए जिनके मॉडिफाई साइलेंसर बदला गया एवं मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत 6,300/- का चालान काटा गया,एवं अन्य धाराओं में 57 वाहन चालको का 22,700/- चालान काटा गया, यातायात की यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
