बिलासपुर

खम्हरियां राऊत बाजार में स्ट्राइगर (सट्टा)चोरी,शराब का रहा जलवा,मेला आएं हुए महिलाओं में रहा आक्रोश

सीपत न्यूज

प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सीपत तहसील के ग्राम पंचायत खम्हरियां में भव्य राउत बाजार का आयोजन किया गया,जंहा इस बाजार में पहुंचे लोगों ने बताया कि बाजार में किसी भी प्रकार का कोई इंतजाम नहीं होने के कारण बाजार में स्ट्राइगर(सट्टा)
चोरी,शराब आदि का बेधड़क चलने से गुंडागर्दी तत्त्व के लोगों ने मारपीट व लड़कियों से छेड़छाड़ व सैकड़ों महिलाएं पुरुष युवाओं की चोरी सहित आंतक का माहौल बना रहा जिसे लेकर लोगों में आक्रोश रहा वहीं बाहर से आए हुए महिला चोर गिरोह ने बाजार में तबाही मचाते हुए आएं हुए महिलाओं पुरूष युवा मजदूर ग्रामीणों के चैन मंगलसुत्र पर्स आदि चोरी करते चले गए वहीं स्थानीय पत्रकार व अन्य लोगों के सुझबूझ से चोर गिरोह के तीन चार महिलाओं को पकड़ कर सीपत पुलिस के हवाले किया गया पर सामग्री नहीं मिला जिससे पता चलता है कि इन चोरों का गिरोह में और भी लोग हैं पर चोरी का सिलसिला जारी रहा वहीं पूरे खम्हरियां में भारी मात्रा में शराब चल रहा था इस पर किसी प्रकार की कार्यवाही अंकुश नहीं लगाया गया इस तरह के बाजार में आएं हुए महिलाएं पुरुष युवा ग्रामवासियों ने बताया कि बाजार में किसी भी प्रकार की व्ययस्था नहीं होने से दूर दूर से महिलाएं पुरुष युवा ग्रामवासी ठगे से महसूस कर रहे थे आगे बताया कि सैकड़ों लोगों का चोरों ने चोरी किया है वहीं कुछ लोगों ने चोरी की घटनाओं पर शिकायत दर्ज कराई गई लेकिन किसी का भी सामग्री नहीं मिला वहीं ग्राम पंचायत खम्हरियां क्षेत्र के सबसे बड़े बाजार मेला को लेकर व्यास्थता करना चाहिए पर नहीं हुआ मिली सुत्रों से जानकारी के अनुसार उच्च लोगों के मिलीभगत पर ही यह स्ट्राइगर(सट्टा) कार्य किया गया था वहीं पूर्व के बाजार मेला में चाकू बाजी की हो चुका है लेकिन इस वर्ष चोरी शराब स्ट्राइगर(सट्टा) यह बिल्कुल नहीं होना चाहिए जंहा इस तरह की ऐसी जगहों पर इस तरह चीजों को स्थानीय व जिला प्रशासन द्वारा हस्तक्षेप करना चाहिए ऐसे लोगों के उपर तत्काल कार्यवाही करना चाहिए

Back to top button
error: Content is protected !!