बिलासपुर

महारानी लक्ष्मीबाई शा उ मा कन्या विद्यालय मे लगाई गई यातायात की पाठशाला

Mohammad Nazir Husain chif editor
khabar 36 garh News in bilaspur

महारानी लक्ष्मीबाई शा0 उ0मा0 कन्या विद्यालय मे लगाई गई , यातायात की पाठशाला …


{ जुनैद खान } बिलासपुर -जिला पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश में यातायात बिलासपुर के द्वारा लगातार शैक्षणिक संस्थानों में यातायात की पाठशाला लगाकर विद्यार्थियों को सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक किया जा रहा है ।
————————
इस क्रम में यातायात के प्रभारी डीएसपी संजय साहू ने बताया कि आज स्थानीय महारानी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलासपुर में यातायात जिला रोड सेफ्टी सेल के सब इंस्पेक्टर उमाशंकर पांडे आरक्षक शैलेंद्र एवं भुवनेश्वर के द्वारा यातायात की पाठशाला लगाई गई, इस पाठशाला में छात्राओं के विशाल समूह को “सड़क सुरक्षा” व “निजात” अभियान से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई

पाठशाला में सड़क में प्रवेश करने के नियम, सड़क में चलने के नियम, सड़क दुर्घटना के कारण निवारण, यातायात संकेत बोर्ड और “गुडसेमी रिटर्न” निजात” अभियान के अन्तर्गत नशे से दूर रहने की जानकारी दी गई तथा छात्राओं से यातायात संबंधी प्रश्न भी पूछे गए और सही उत्तर बताने वाली छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया
आरक्षक शैलेंद्र ने यातायात पर आधारित फिल्मी “पैरोडी” भी सुना कर बच्चों को मोहित किया कार्यक्रम के अंत में सब इंस्पेक्टर उमाशंकर पांडे ने छात्राओं को यातायात के नियमों के प्रति निष्ठावान होने की “शपथ”भी दिलाई, संस्था की प्राचार्य सुश्री कैरोलाइन ने यातायात के इस अभियान को देश के भावी पीढ़ी के इन छात्रों के लिए बेहद उपयोगी बताया एवम आभार व्यक्त किए।

Back to top button
error: Content is protected !!