

Khabar 36 Garh news sipat ntpc bilaspur chhattisgarh

सीपत न्यूज़
बिलासपुर जिले में सबसे बड़ा राउत बाजार (मड़ई मेला) के नाम पर मशहूर ग्राम पंचायत खम्हरिया मे 26 दिसंबर दिन गुरुवार को रावत बाजार मेला का आयोजन किया जाएगा जहां हवाई झूला, बच्चों का झूला फिसल पट्टी सिनेमाघर, खिलौना आकर्षक ज्वैलरी शॉप कपड़े जुता चप्पल बेल्ट आदि दुकान रहेगा आप सभी लोग होकर मेला का लुप्त उठाए परिवार सहित
मेला मे सिनेमा छुला मिठाई दुकान मनिहारी एवम अनेक प्रकार के सामान रहेंगे

राउत बाजार मेला मे नशा व हुड़दंग करने पर होगी कड़ी कार्रवाई
ग्राम पंचायत खम्हरिया द्वारा निवेदन है कि मेला मे आने वाले सभी लोगों से अपील है कि शराब पीकर मेला ना आए आदि नशे का सेवन कर हुड़दंग करते पाए जाने पर सीपत पुलिस द्वारा दंडात्मक कार्यवाही किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी स्वयं की होगी
