कोरबा

KORBA NEWSपुलिस जवान ने सर्विस रायफल से की खुद को गोली मार की आत्महत्या…

(मोहम्मद नज़ीर हुसैन) बिलासपुर

KORBA NEWSपुलिस जवान ने सर्विस रायफल से की खुद को गोली मार की आत्महत्या…



मोहम्मद जुनैद खान : कोरबा जिले में एक पुलिस के जवान ने आत्महत्या कर ली है ,अपने हीं बंदूक से खुद को गोली मारकर जान दे दी है, बताय जा रहा है कि मृतक आरक्षक ललित सोनवाली निर्वाचन शाखा में ईवीएम मशीन की सुरक्षा में तैनात था, पिछले 2 माह से कलेक्टर कार्यालय के पीछे निर्वाचन कार्यालय के बाजू में ड्यूटी कर रहा था ,जानकरी के अनुसार कल शाम के करीब 7:30 बजे गोली चलने की आवाज आई पास में मौजुद लोगों ने कमरे में जाकर देखा तो वहां खून से लथपथ ललित सोनवाली की लाश पड़ी मिली उसके सीने में गोली आर पार हो गई थी ,घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई है ,वहीं डॉग स्क्वाड और फोरेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद है आरक्षक ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया इस बात का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है गोली कांड की इस घटना से पुलिस महकम में हडकम मचा हुआ है

Back to top button
error: Content is protected !!