बिलासपुर

BILASPUR CRIME : ढेका मे गणेश विसर्जन के दौरान यूवको से मारपीट करने वाले आदतन अपराधियों को तोरवा पुलिस ने किया गिरफ्तार …

(मोहम्मद नज़ीर हुसैन) बिलासपुर

BILASPUR CRIME : ढेका मे गणेश विसर्जन के दौरान यूवको से मारपीट करने वाले आदतन अपराधियों को तोरवा पुलिस ने किया गिरफ्तार …



मोहम्मद जुनैद खान : बिलासपुर जिले के ग्राम ढेका मे गणेश विसर्जन के दौरान, यूवको से मारपीट करने वाले आदतन अपराधियों को तोरवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपी मुकेश धीरज पिता संजय धीरज और चंद्रशेन धीरज और उसके साथियों ने बाल गणेश उत्सव समिति के लोगों पर जानलेवा हमला किया था आदतन अपराधियों ने राहुल किराना दुकान के सामने पहुंचकर घातक हथियार लाठी डंडा, रॉड, बत्ता से लैस होकर जानलेवा हमला कर प्रार्थी सुरेश मौर्य एवं उसके दोस्त विष्णु विश्वकर्मा, अमर मौर्य, संजू मिश्रा, ऋषभ मौर्य , मुकेश विश्वकर्मा विश्वा विश्वकर्मा, अनिल बघेल, सोनू विश्वकर्मा, तमन बघेल, राहुल मौर्य, सौरभ मौर्य, अभिषेक मोर्य, विशाल मौर्य, हरि गोड, रिंकू निषाद एवं अन्य लोगो को गंभीर रूप से घायल कर दिया था. घटना दिनांक को पुलिस ने आरोपी सिद्धांत उर्फ सिद्धू कुर्रे, रितेश धीरज,श्याम बंजारे को गिरफतार कर जेल भेज दिया था. घटना के अन्य आरोपी फरार थे. जिन्हें आज गिरफ्तार किया गया

Back to top button
error: Content is protected !!