सीपत
हाजी शेख अजमतुल्ला साहब का इंतकाल हो गया है

सीपत (मोहम्मद नज़ीर हुसैन)
पोड़ी सीपत निवासी डां उस्मान गनी साहब के वालिद मोहतरम जनाब हाजी शेख अजमतुल्ला साहब का इंतकाल व पुरमलाल हो गया है
जिनकी नमाजे जनाजा 06/10/2023 दिन जुमा बाद नमाज दोपहर 03 बजे पोंड़ी (सीपत) कब्रिस्तान मे सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा
अल्लाह तआला अपने हबीब के सदके मरहुम को जन्नतुल फिरदौस मे आला से आला जगह अता फरमाए व उनके तमामी गुनाह कोमाफ करे
आमीन सुम्मा आमिन