बिलासपुर

TAKHATPUR NEWS : तखतपुर पुलिस द्वारा गुम युवती के प्रकरण को सुलझाने मे मिली सफलता,अंतिम संस्कार के 3 साल बाद,तखतपुर पुलिस को बेटी मिली ज़िंदा

(मोहम्मद नज़ीर हुसैन) बिलासपुर

मोहम्मद जुनैद खान : बिलासपुर जिले के में तखतपुर 2020 में सुभाष नगर निवासी 23 वर्षीय युवती घर से बिना बताए कहीं चली गई थी, जिसकी सूचना परिजन द्वारा थाना तखतपुर में दर्ज कराया गया था। परिजन एवं पुलिस द्वारा गुम युवती की पतासाजी की रही थी, इसी बीच करीबन 02 वर्ष पूर्व युवती के परिजन को नांदघाट थाने से एक जली हुई शव मिलने की सूचना मिला, जिसे युवती के परिजन द्वारा पहचान कर शव को गुम युवती समझकर अंतिम संस्कार कर दिया गया था। तखतपुर पुलिस द्वारा गुम युवती के प्रकरण को सुलझाने का लगातार प्रयास किया जा रहा था। गुम युवती का दुर्ग मे होने की सूचना तखतपुर पुलिस को मिली, तब तखतपुर पुलिस द्वारा तत्परता से गुम युवती के परिजनों को साथ लेकर दुर्ग से गुम युवती को आज मिल गई , वही गुम युवती का अचानक मिलने से परिवार में खुशी की लहर छाई हुई है।

Back to top button
error: Content is protected !!