बिलासपुर
व्यापारी संगठन ने किया नागरिक, पत्रकार,रक्त दान युवाओं समुह आदि को सम्मानित किया गया

Byमोहम्मद नज़ीर हुसैन बिलासपुर

खम्हरियां जनपद पंचायत मस्तूरी में इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई जंहा व्यापारी संघ अध्यक्ष के के निर्णेजक द्वारा किया गया जंहा मुख्य अतिथि के रूप में मस्तुरी विधायक कृष्णमूर्ति बांधी जी, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयंत मनहर,राहुल सोनवानी सभापति जिला पंचायत, नितेश सिंह ठाकुर उपाध्यक्ष जनपद पंचायत मस्तूरी, श्रीमती विनीता भार्गव सदस्य जनपद पंचायत मस्तूरी,श्रीमती मायारानी नेताम सरपंच मस्तूरी, अरविन्द लहरिया आदि अतिथियों के द्वारा पत्रकार,रक्त दान युवा समूह, सांस्कृतिक कार्यक्रम में योगदान और उसके आयोजकों ,स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लेने वाले नागरिकों, व्यापारियों,कोरोना काल में दिये गये योगदान के लिए सम्बन्धित नागरिकों सहित सभी को सम्मानित किया गया।
