बिलासपुर

TRAFFIC POLICE BILASPUR : यातायात पुलिस की कार्यवाही, पदनाम वाले नंबर प्लेट एवं प्रतिबंधित मोडिफाइड साइलेंसर युक्त बुलेट कुल 130 वाहनों पर कार्यवाही 51000 काटा गया चालान

(मोहम्मद नज़ीर हुसैन) बिलासपुर

TRAFFIC POLICE BILASPUR : यातायात पुलिस की कार्यवाही, पदनाम वाले नंबर प्लेट एवं प्रतिबंधित मोडिफाइड साइलेंसर युक्त बुलेट कुल 130 वाहनों पर कार्यवाही 51000 काटा गया चालान।

मोहम्मद जुनैद खान : बिलासपुर पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संजय के दिशा निर्देश पर आचार संहिता के परिपालन में यातायात के समस्त अधिकारियों की चेकिंग के दौरान वाहनों के नंबर प्लेट पर पद नाम या राजनीतिक पार्टी के चिन्ह को यातायात के चेकिंग के दौरान निकालने के निर्देशित किया गया एवं शहर में चल रहे ऐसे प्रतिबंध मोडिफाइड साइलेंसर युक्त एवं बिना नंबर वाहनों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए

वाहन चेकिंग के दौरान नंबर प्लेट पर पदनाम एवं राजनीतिक चिन्ह वाले 14 वाहनों से निकलवाया गया एवं प्रतिबंधित मोडिफाइड साइलेंसर युक्त 09 बुलेट पर कार्यवाही करते हुए, कुल 130 वाहनों पर कार्यवाही की जा कर 51000 चलान काटा गया।

Back to top button
error: Content is protected !!