बिलासपुर

ऊनी में एनएसएस शिविर का हुआ समापन,स्वयंसेवक हुए सम्मानित

मोहम्मद नज़ीर हुसैन बिलासपुर

राष्ट्रीय सेवा योजना ग्रामीण विकास में युवा नरवा गरवा घुरवा बारी के संदर्भ में सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन

खम्हरिया:- लाल बहादुर शास्त्री कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय बलौदा के राष्ट्रीय सेवा योजना ग्रामीण विकास में युवा नरवा गरवा घुरवा बारी के संदर्भ में सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन दिवस (सातवें दिन) का शुभारंभ सरस्वती व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व स्वामी विवेकानंद की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। स्वयंसेवक व स्वयं सेविकाओं की ओर से राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत एवं अन्य गीत को गाया गया। कार्यक्रम के प्रथम चरण में मुख्य अतिथि ग्राम ऊनी के सरपंच रमेश कुमार साहू उपसरपंच राजेंद्र सिंह देव कुमार ठाकुर किशन लाल यादव रामेश्वर सिंह एवं ग्राम वासियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इसके बाद कार्यक्रम अधिकारी जगदीश पाटनवार की ओर से राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के दौरान स्वयं-सेवकों की ओर से किए गए कार्यो की समीक्षा की गई। कार्यक्रम के अगले चरण में स्वयंसेवक एवं सेविकाओं ने गांव में स्वच्छता, शिक्षा के बारे में बताया गया और वृक्षारोपण भी किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान देव कुमार ठाकुर ने स्वयंसेवक व स्वयं सेविकाओं को सम्मानित करते हुए उज्जवल भविष्य व आगामी वार्षिक परीक्षा के लिए शुभकामना दी। अंत में स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं को अल्पाहार देकर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस शिविर के कार्यक्रम अधिकारी जगदीश पाटनवार शिविर सहयोगी जटाई गोराई नीलकंठ यादव अमित मेरावी अरुण नेताम भूपेंद्र कुमार पाटनवार रहे शिविरार्थी के रूप मे हर्ष शुक्ला रमाकांत विनय अजय देवेश रितेश श्रीजीत सुनील शैलेंद्र योगेश वंदना मेरावी पम्बिता यादव सोनिया तानिया सागर कुमार प्रिया बंजारे ममता आकांक्षा जया कविता प्रियंका संजना और ग्रामीण स्वयंसेवक के रूप में रामखिलावन संतोष भूपेंद्र अजय श्रीवास आदि उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!