कोरबा

KORBA NEWS :  BANGO बांगो पुलिस द्वारा चेंकिग के दौरान नगदी रकम 8 लाख रुपये किया गया जप्त

KORBA NEWS : BANGO- बांगो पुलिस द्वारा चेंकिग के दौरान नगदी रकम 8 लाख रुपये किया गया जप्त …


मोहम्मद जुनैद खान ( क्राइम रिपोर्टर ) कोरबा : श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जितेन्द्र शुक्ला के द्वारा आगामी विधान के मद्देनजर अवैध कैस फ्लो रोकने हेतु दिशा निर्देश एवं मार्ग दर्शन दिये गये थे। जिस पर अति० पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक वर्मा, एसडीओपी कटघोरा पंकज ठाकुर एवं थाना प्रभारी बांगो निरीक्षक मनीष चन्द्र नागर के नेतृत्व में आज 16 अक्टूबर को वाहन चेकिंग के दौरान थाना बांगो बैरियर के सामने महेन्द्र सिंह पिता हवेलीराम, उम्र 63 वर्ष, निवासी दुर्गापुर बंगाल थाना काक्सा जिला वर्धमान (पoबं०) से नगदी रकम 8 लाख रुपये को परिवहन करते बरामद कर रकम के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही कर पाने पर उक्त रकम को 102 दण्ड प्रक्रिया सहिता के तहत जप्त किया गया। पृथक से अग्रिम कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनीष नागर, उनि महासिंह, सउनि सुखलाल सिदार ,प्र आर शिव शंकर परिहार , आर अभिषेक पांडे, सुरेश ,रामकुमार पैकरा , लालचंद शामिल रहे

Back to top button
error: Content is protected !!