बिलासपुर
Bilaspur Sakri Muder : बहन से अवैध संबंध पर साढू की हत्या, आरोपी को सकरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

(मोहम्मद नज़ीर हुसैन) बिलासपुर

Bilaspur Sakri Muder : बहन से अवैध संबंध पर साढू की हत्या, आरोपी को सकरी पुलिस ने किया गिरफ्तार…
{जुनैद खान} बिलासपुर : जिले के सकरी थाना छेत्र अंतर्गत में बीती रात सकरी से एक हत्या का मामला सामने आया है मिली जानकारी के अनुसार मृतक कुंदन डोम का आरोपी राजा डोम की बहन के साथ अवैध संबंध था इसके बारे में आरोपी द्वारा मृतक को कई बार समझाइए दी गई थी। परंतु वह नहीं माना कल रात्रि में भी मृतक कुंदन डोम को आरोपी अपनी बहन के घर में देख लिया इसी बात से नाराज होकर आरोपी राजा डोम द्वारा मृतक कुंदन डम की हत्या कर दी गई सूचना मिलने पर सकरी पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए तत्काल आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया । शव पंचनामा कर आरोपी के विरूद्ध धारा 302 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।