बिलासपुर

जिले के खरीदी केंद्रों में बदली मौसम बरसात को लेकर कोई व्यवस्था नहीं, प्रबंधकों की लापरवाही

(मोहम्मद नज़ीर हुसैन) बिलासपुर

बदलीं पानी का मौसम और इस तरह खुले में धान

खरीदी केन्द्रों में  सुबह-सुबह बाहर व अन्य जिलों से आ रहे हैं धान खरीदी केन्द्रों में पहुंचाया खपाया जा रहा शासन द्वारा इस पर अंकुश कार्यवाही नहीं करने से बिचौलियों का हौसले बुलंद होते जा रहे हैं

धान ख़रीदीं केंद्रों में धान लेकर सड़कों पर किसान,मंडियों में उठाव नहीं होने से रैली जैसे हालात

बिलासपुर ख़बर 36 गढ़ न्यूज- बिलासपुर जिले व सीपत क्षेत्र के खरीदी केन्द्रों में धान के रख रखाव के लिए कोई व्यवस्था नजर नहीं आता विगत दिनों से मौसम विभाग ने मिडिया के द्वारा बताया जा रहा था कि बारिश होने वाली है लेकिन धान खरीदी केन्द्रों ने ध्यान नहीं दे रहे हैं और जब बरसात होगी तो आनन फानन में फटा पुराना तिरपाल से धान को ढाका जाएगा वहीं पिछले दिनों से मौसम बदली में तब्दील हो रहा है और पानी गिरने की संभावना नजर आ रहा है कई धान खरीदी केंद्रों में केंद्र के प्रबंधक मौसम देखने के बावजूद कोई व्यवस्था नहीं जंहा लाखों करोड़ों रूपए का धान भीगता रह जाएंगे किसानों के मेहनत लगन से उगाया हुआ धान खरीदी केन्द्रों लापरवाही पूर्वक धान रखने से किसानों ने कहा कि खरीदी केन्द्रों में धान को लेकर पहले से ही कोई व्यवस्था नहीं था इस कारण धान भीगता रहता और लाखों रूपए का हेराफेरी कर दिया जाता है सीपत क्षेत्र के सोठी धनिया निरतू,पोड़ी, जांजी,राखं,कौड़ियां सेलर लखराम आदि पर वही खरीदी केंद्रों में धान के रख रखाव पर समितियों को व्यवस्था के संबंध में पूरी तरह इंतजाम किए जाने चाहिए

खरीदी केंद्रों में अन्य जिलों के धान खपाया जा रहाधान का उठाव नहीं हो रहा है

क्षेत्र के खरीदी केंद्रों में धान के उठाव नहीं होने से धान जाम हो रहा है समितियों का कहना है कि धान खरीदी केंद्र से उठाव नहीं होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा वहीं एक तरफ बे मौसम पानी गिरने से व दुसरी ओर धान का उठाव नहीं किया जाने से समितियों के लिए परेशानी बढ़ गई है वहीं क्षेत्र के खरीदी केन्द्रों में  सुबह-सुबह बाहर व अन्य जिलों से आ रहे हैं धान खरीदी केन्द्रों में पहुंचाया खपाया जा रहा शासन द्वारा इस पर अंकुश कार्यवाही नहीं करने से बिचौलियों का हौसले बुलंद होते जा रहे हैं

Back to top button
error: Content is protected !!