जबड़ गेड़ी दौड़ शहर में आज , 100 प्रतिभागी आजमाएंगे किस्मत, सभी को मिलेगा इनाम ? Khabar 36 Garh news bilaspur



हम छत्तीसगढ़िया संस्कृति को बचाने के लिए संकल्पित है : सुरेश यादव प्रमुख

Mohammad Nazir Hossain chief editor bilaspur
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर: राज्य का मूल त्यौहार हरेली के मौके शहर के लालबहादुर स्कूल, शनिचरी में गेड़ी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़िया रेल कर्मचारी संघ एवं कार्यक्रम प्रमुख सुरेश यादव ने बताया कि हम छत्तीसगढ़िया संस्कृति को बचाने के लिए संकल्पित है और इस दौड़ में करीब 100 लोग भाग ले है एवं हजारों लोगों का कार्यक्रम को देखने के लिए जुटने की संभावना है । वही क्रांति सेना के जिला उपाध्यक्ष अनिल पाली ने बताया कि कार्यक्रम में सभी प्रतिभागी को आकर्षक इनाम दिया जाएगा ।
इस कार्यक्रम का आयोजन छत्तीसगढ़िया रेल कर्मचारी , अधिकारी , छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना, मोर चिन्हारी छत्तीसगढ़ी टीम एवं महिला क्रांति सेना के द्वारा आयोजित किया जा रहा है

