भूपेश सरकार ने बड़े-बड़े होर्डिंग लगा, प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में जमकर प्रचार किए,हकीकत में गौठान योजना से सैकड़ो गायों की मौत व सैकड़ो से ज्यादा गाय पशु हुए चोटिल:- चंद्रप्रकाश

(मोहम्मद नज़ीर हुसैन) बिलासपुर

बिलासपुर:- कांग्रेस की भूपेश सरकार की कथनी और करनी में जमीन और आसमान का अंतर है, छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार गाय और गौठान की बात करती है जंहा भूपेश बघेल सरकार ने बड़े-बड़े होर्डिंग लगा एवं प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में जमकर प्रचार प्रसार करते हैं, जिस तरह से सरकार में आने के पहले लोक लुभावन वादे किए थे वैसे ही झूठे प्रचार-प्रसार कर रहे हैं जबकि सच यह है की भूपेश बघेल की सभी योजना धरातल पर फेल हो गए है, सिर्फ कागजों पर इनका योजना चल रहा है इनकी महती योजना गौठान की वजह से सैकड़ो गायों की मौत रोज हो रही है सैकड़ो से ज्यादा गाय चोटिल हो रहे हैं, गायों की दुर्दशा देखकर मन वेदना से भर गया कांग्रेसियों की वेदना, चेतना, और संवेदना सब मर गया है, इनको भ्रष्टाचार और घोटालों के अलावा कुछ नहीं दिखता, छत्तीसगढ़ में नया सूरज उगने वाला है, कमल खिलने वाला है, और यह भ्रष्टाचारी कांग्रेस को छत्तीसगढ़ से उखाड़ कर फेंकने के लिए छत्तीसगढ़ की जनता तैयार है, अऊ नई सहिबो, बदल के रहीबो,
