बिलासपुर

रात्रि में घर घुसकर चोरी करने वाले आरोपी को कोनी पुलिस ने किया गिरफ्तार

(मोहम्मद नज़ीर हुसैन) रायपुर




मोहम्मद जुनैद खान ( CRIME EDITOR ) बिलासपुर : कोनी रात्रि पेट्रोलिंग टीम द्वारा चोरी कर भाग रहे आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा,छोटू यादव पिता स्व मनहरण यादव उम्र 29 वर्ष साकिन लोधीपारा सरकण्डा, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर (छ.ग.) पकड़ आरोपी के कब्जे से 40,000/ रुपए के चांदी के जेवरात, बैंक का पासबुक, गाडी का कागजात जप्त किया, आरोपी छोटू यादव के विरूद्ध थाना सरकंडा में चोरी व अन्य 12 मामले तथा थाना चकरभाटा में चोरी के 02 मामले है पंजीबद्ध है, आदतन चोर आरोपी छोटू उर्फ नाना यादव को धारा – 457, 380 भादवि के तहत गिरप्तार कर न्यायिक रिमांण्ड मे भेजा गया

Back to top button
error: Content is protected !!