सीपत

सुलेमान खान लुतरा शरीफ वाले का इंतकाल (निधन) हों गया है

मोहम्मद नज़ीर हुसैन बिलासपुर

सीपत ख़बर 36 गढ़ न्यूज:- अस्सलामो अलैकुम निहायत अफसोस के साथ इतेला दी जा रही है कि दरगाह खादिम जनाब मोहम्मद उस्मान के छोटे भाई मोहम्मद  सुलेमान खान लुतरा शरीफ वाले का इंतकाल हो गया है जिनका नमाजे जनाजा दिन सोमवार (पीर) को सुबह 10:00 बजे  गुलशने मदीना कब्रिस्तान लुतरा शरीफ में होगा लिहाजा आप सभी हजरात से गुजारिश है कि इसमें शिरकत होकर सावाबेदारैन हासिल करें और मरहूम के हक में दुआएं मगफिरत करें

Back to top button
error: Content is protected !!