बिलासपुर

यातायात की प्रभावी कार्यवाही रॉन्ग साइड वाहन चालको व अन्य धाराओं के अंतर्गत 103 वाहनों से 35,900 का काटा गया चालान

Mohammad Nazir Husain chif editor
khabar 36 ghar news in bilaspur

*यातायात की प्रभावी कार्यवाही रॉन्ग साइड वाहन चालको व अन्य धाराओं के अंतर्गत 103 वाहनों से 35,900 का काटा गया चालान



___________________________

बिलासपुर -{जुनैद खान } शहर यातायात को सुगम एवं व्यवस्थित बनाए रखने एवम संभावित दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री संजय साहू ने शहर के मुख्य मार्गों पर रॉन्ग साइड चलाने वाले वाहन चालकों पर अधिक से अधिक कार्यवाही के निर्देश यातायात के अधिकारियों एवं पेट्रोलिंग टीम को दी।
___________________________
आदेश के परिपालन में रॉन्ग साइड वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही के अंतर्गत 41 वाहनों का चलान एवम अन्य धाराओं में कुल 103 वाहनों का रूo 35,900 का चलान कटा गया

हमारे “ख़बर 36 गढ़ न्यूज़” पोर्टल के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े इस लिंक पर* https://khabar36garh.in/?p=4276
______________________________
हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए लिंक को टच करें..* https://khabar36garh.in/?p=4276। ★
______________________________
समाचार व विज्ञापन एवं संवाददाता के लिए संपर्क करें 9754493341

Back to top button
error: Content is protected !!