बिलासपुर

अन्नपूर्णा मुहीम के तहत ग्राम निपनिया में बुजुर्ग दंपति को मिला सहारा ? Khabar 36 Garh is news bilaspur

गरीब परिवार को निःशुल्क  दैनिक जरूरत की सामग्री प्रदान की जाती है जिसके तहत राशन सामग्री, कपड़े , मच्छरदानी,चरण पादुका ,घरेलू उपयोग के समान आदि दिया गया


Mohammad Nazir Hossain chief editor bilaspur chhattisgarh
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर 23-08-2025/ जगतगुरू संत रामपाल जी महाराज जी के द्वारा चलाई जाने वाली अन्नपूर्णा मुहीम के तहत आज दिनांक 22/8/2025  दिन शुक्रवार को सीपत ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम निपनिया में संत रामपाल जी महाराज जी के द्वारा असहाय व गरीब परिवार को निःशुल्क  दैनिक जरूरत की सामग्री प्रदान की जाती है जिसके तहत राशन सामग्री, कपड़े , मच्छरदानी,चरण पादुका ,घरेलू उपयोग के समान आदि दिया गया । इस मुहीम को संत रामपाल जी महाराज जी द्वारा अन्नपूर्णा मुहिम नाम से पूरे भारतवर्ष में चलाया जा रहा है। संत रामपाल जी महाराज का कहना  है कि” रोटी, कपड़ा, शिक्षा और मकान हर गरीब को देगा कबीर भगवान”।
अन्नपूर्णा महिम के तहत ग्राम निपानिया पोस्ट नरगोड़ा तहसील बेलतरा के निवासी मुरारी गंधर्व उम्र 76 वर्ष अपनी पत्नी के साथ अपने कच्चे मकान पर निवास करते हैं जिन्हें लगभग 2 वर्षों से पैरालिसिस की समस्या के कारण जीवन निर्वहन करने में अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था जिनके पास पशु, जमीन, बैंक बैलेंस कुछ भी नहीं है। संतानों ने भी साथ छोड़ दिया है किसी तरह 20 किलो सरकारी राशन चावल के सहारे निर्वहन चल रहा था ।जिसे संत रामपाल जी महाराज जी के एक अनुयाई के माध्यम से इस असहाय परिवार के बारे में पता चलने पर संत जी के पास गुहार लगाई गई और संत रामपाल जी महाराज जी के द्वारा तुरंत ही इस परिवार को अन्नपूर्णा मुहीम के तहत सहायता प्रदान की गई और कहा गया कि यह सहायता जीवन पर्यंत देते रहेंगे। इस सहायता को संत रामपाल जी महाराज जी के अनुयायि जगत दास महंत, हीरा लाल साहु, तुलसी साहू, दशरथ केवट, शेखर साहू, दुर्गा वस्त्रकार , संजय निषाद, शिवप्रसाद मानिकपुरी ,लव केवट और ग्राम वासियों के समक्ष यह सहायता पीड़ित परिवार को दी गई।

Back to top button
error: Content is protected !!