छुरिया

खुज्जी विधानसभा में दो  विधायक

Mohammad Nazir Hussain chattisgarh

*खुज्जी विधानसभा में दो  विधायक*

*मुज्जम्मिल खान की रिपोर्ट*

छुरिया ख़बर 36 गढ़ न्यूज। राजनीतिक चर्चा हो और खुज्जी का नाम ना आये एैसा कभी नहीं हो सकता राजनीतिक गलियारे में खुज्जी 77 का अपना एक अलग ही दबदबा अभी बरकरार है। विधान सभा चुनाव 2023 को हुये लगभग 7 माह होने को है। आज सभी जानते हैं कि खुज्जी विधान सभा 2023 में खुज्जी विधानसभा 77 से कांग्रेस के जन प्रिय विधायक श्री भोलाराम साहू रिकार्ड बहुमत से विजयी हुये हैं और तीसरी बार कांग्रेस पार्टी से विधायक हैं। जबकि पिछले 2018 के विधान सभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी से ही श्रीमती छन्नी साहू ने भी रिकार्ड बहुमत से चुनाव जीता था। आज सभी को मालूम है कि खुज्जी के वर्तमान विधायक श्री भोलाराम साहू हैं।

*समस्या क्या है*
अब असली समस्या पर बात करते हैं तो जैसे ही हम छुरिया से बंजारी मार्ग पर बंजारी की ओर जाते हैं तो ग्राम पैरीटोला ( श्रीमती छन्नी साहू ) के पहुंच मार्ग पर पहुंचते हैं तो हमें सड़क किनारे के बोर्ड मिलता है जिस पर लिखा है निज निवास छन्नी साहू विधायक खुज्जी (ग्राम -पैरीटोला) जैसा कि तस्वीर में स्पष्ट दिखाई दे रहा है। जिसे देखकर एैसा लगता है कि खुज्जी में वर्तमान विधायक श्रीमती छन्नी साहू ही है। चूंकि वर्तमान में विधायक श्री भोलाराम साहू हैं तो एैसा प्रतीत होता है कि खुज्जी विधानसभा में दो  विधायक हैं जबकि होना ये चाहिये था कि निज निवास छन्नी साहू भूतपूर्व विधायक खुज्जी (ग्राम -पैरीटोला) यदि बोर्ड में भूतपूर्व शब्द जोड़ दिया जाये तो स्पष्ट हो जायेगा कि खुज्जी में सिर्फ 1 विधायक श्री भोलाराम साहू हैं जबकि श्रीमती छन्नी साहू भूतपूर्व विधायक खुज्जी हैं।

*भूतपूर्व जुड़ते ही सारा मामला सही*

श्रीमती छन्नी साहू भूतपूर्व विधायक खुज्जी लिखवा दे ंतो सारा मामला सही हो जायेगा और कोई संदेश नहीं रहेगा फिर किसी को नहीं लगेगा कि खुज्जी में दो विधायक हैं। क्योंकि श्रीमती छन्नी साहू भूतपूर्व विधायक होते हुये भी पूरी तरह से सक्रिय नजर आती हैं इसमें कोई शक नहीं है। इसे अन्यथा ना लिया जाये जनहित में एैसा करना आवश्यक है।

Back to top button
error: Content is protected !!