क्रिकेट का खेल गांव कस्बों में आपसी भाईचारा सामाजिक समरसता की ओर ले जाता है इसी

मस्तूरी न्यूज
विधानसभा मस्तूरी के अंतर्गत ग्राम पचपेडी अंचल में क्रिकेट प्रीमियर लीग 2022 के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ, प्रेमचंद जायसी उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अपने संबोधन में कहा की क्रिकेट का खेल गांव कस्बों में आपसी भाईचारा सामाजिक समरसता की ओर ले जाता है इसी अपेक्षा के अनुरूप छत्तीसगढ़ शासन में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के माध्यम से छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल को आगे लाने का प्रयास किया है
आपसी बंधुत्व भाईचारा के साथ सामाजिक समरसता को आगे लाने का काम किया है कार्यक्रम में अध्यक्षता ग्राम के सरपंच बाबूलाल यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय सुखराम खूटे अध्यक्ष मिनीमाता प्रबंधन समिति पचपेड़ी श्री अशोक राजवाल युवा नेता मस्तूरी साथ में मानिकचंद राम वर्मा जी माननीय अनु करियारे जी विक्रम तिवारी जी,अनु करियारे जी,निखिल जायसवाल जी,चांदराम बर्मन, राजेश,रूपलाल टंडन,प्रेम चतुर्वेदी,अशोक जांगड़े,प्यारे लाल जांगड़े,रामगोपाल,अग्नू जांगड़े मीनकुमार काठले,संजय जांगड़े,चंदन गेन्दले,विक्रम तिवारी,बबलू सिंह ठाकुर,कलेश्वर जांगड़े,गंगाराम, शिव कुमार कोसले,अमेश काठले आदि उपस्थित थे!