सुरजपुर

शहर के चौपाटी में मिला महिला की लाश रात को बिरयानी दुकान में रुकती थी

Khabar 36 Garh news Surajpur chhattisgarh

पुलिस के जांच में महिला के सिर व पैर में चोट के निशान पाए गए हैं

शहर के चौपाटी में मिली महिला की लाश बिरयानी दुकान में रहती थी रात


गोल्डी खान की रिपोर्ट
सुरजपुर न्यूज़:- अंबिकापुर शहर के चौपाटी में 3 नवंबर रविवार की सुबह महिला की लाश मिलने से शहर में सनसनी फैल गई पूरे अंबिकापुर शहर में वहीं महिला चौपाटी के बिरयानी दुकान में रहती थी और काम करती रही महिला के लाश की सूचना मिलते ही  कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की जहां जांच पर महिला के सिर व पैर में चोट के निशान पाए गए वहीं महिला पूर्व में मिर्गी बीमारी से पीड़ित रोगी रही है महिला असम की जताई जा रही है कि मिर्गी आने से महिला रात में दुकान के भीतर गिर गई होगी और उसकी मौत हो गई ऐसे आसंका है आगे की कार्यवाही के लिए पीएम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है

Back to top button
error: Content is protected !!