छात्र शिक्षा के साथ साथ संस्कारो को भी अपनाएं:- अरविंद
Khabar 36 Garh news sipat ntpc bilaspur chhattisgarh
सीपत मोहम्मद नज़ीर हुसैन:— वैदिक महाविद्यालय सीपत रासेयो ईकाई के गोदग्राम पोड़ी मे सात दिवसीय कार्यक्रम के छठे दिन मुख्य अतिथि के रूप, में प्रदेश संयोजक छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी (अ.जा ) श्री अरविंद लहरिया जी रहे। उन्होंने कहा कि रासेयो विशेष शिविर में सहभागिता निभाना, कार्य करना छात्र जीवन के सबसे स्वर्णिम क्षणों में शामिल होता है जहां स्वयं सेवक ट्रेंड होते है और समाज कल्याण परक कार्य कर अपने व्यक्तित्व और का चरित्र निर्माण करते हैं। आप सभी छात्र शिक्षा के साथ साथ संस्कारो को भी अपनाएं। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी श्री रामेश्वर साहू , सरपंच मनहरण बिंझवार पूर्व सरपंच रामकुमार कुंभकार मचखण्डा स्कूल रासेयो प्रभारी जीआर पुलस्ते उपसरपंच नंदकुमार श्रीवास प्रीतम यादव हिंछाराम वर्मा दिलीप साहू देवरीलाल यादव ईश्वर निषाद संतोष बैगा रामदास मानिकपुरी संस्था सचिव अशोक श्रीवास इमरान अली सहित अन्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक हिमांशु गुप्ता ने किया।