sipat

अवैध नशे का कारोबार करने वाले हो जाए सावधान होगी सख्त कार्यवाही

Khabar 36 Garh news sipat ntpc bilaspur chhattisgarh



अपराध क्रमांक –  615/2024
धारा – 20(बी) एनडीपीएस एक्ट

♦️ अवैध गांजा बेचने वाले आरोपी के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस का प्रहार⚡⚡

♦️ अवैध नशे का कारोबार करने वाले हो जाए सावधान होगी सख्त कार्यवाही

♦️ आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है
जप्ती मादक पदार्थ गांजा –  2 किलो ग्राम गांजा कीमती 20,000 रूपये
                            
आरोपी मोनू शिकारी पिता रंगलाल शिकारी उम्र 29 साल निवासी शिकारी मोहल्ला मटियारी थाना सीपत जिला बिलासपुर छ0ग0

सीपत न्यूज़ मोहम्मद नज़ीर हुसैन
पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर श्री रजनेश सिंह के द्वारा लगातार अवैध नशे के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 29.11.2024 को मुखबीर से सूचना मिली कि  एक व्यक्ति जांजी पेट्रोल पम्प के पीछे तालाब के पास अवैध मादक पदार्थ रखे हुए है और बेचने ग्राहक तलाश रहा है। सूचना पर सीपत थाना प्रभारी द्वारा टीम गठीत कर तत्काल रेड कार्यवाही किया गया, जहां आरोपी मोनू शिकारी पिता रंगलाल शिकारी उम्र 29 साल निवासी शिकारी मोहल्ला मटियारी थाना सीपत जिला बिलासपुर छ0ग0 के कब्जे से एक मटमैला थैला के अंदर रखा हुआ दो किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 20,000 रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपी के विरुद्ध धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
       उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी, सउनि शिव सिंह बक्साल, प्र आर परमेष्वर सिंह, कौशल प्रसाद,  आरक्षक प्रकश जगत, शरद साहू, राजेंद्र साहू, लक्ष्मण चंद्रा का सराहनीय योगदान रहा।

Back to top button
error: Content is protected !!