सूर्या के नेतृत्व में300 से ज्यादा मातृशक्ति भाजपा में हुए शामिल


khabar 36 ghar news in masturi

मातृशक्ति ने कहा छत्तीसगढ़ में बनाएंगे भाजपा की सरकार
सूर्या के नेतृत्व में400 से ज्यादा मातृशक्ति भाजपा में हुए शामिल
मातृशक्ति ने कहा मोदी है तो मुमकिन है भाजपा में हुए शामिल

मस्तूरी (मोहम्मद नज़ीर हुसैन)20 अगस्त 2023 मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत लोहराबोर में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा मोर्चा के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सूर्या के समक्ष 300 से ज्यादा , मातृशक्ति भाजपा में हुए शामिल, सभी ने कहा मोदी है तो मुमकिन है, छत्तीसगढ़ में फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएंगे लबरा ठगेश बघेल कांग्रेस की सरकार को सबक सिखाएंगे , जब से कांग्रेस की सरकार आई है प्रधानमंत्री आवास छीन लिया, गरीबों का चावल खा गए, शराबबंदी नहीं किया, मितानिन ओं को ठगा, स्व सहायता समूह को ठगा, रेडी टू ईट का काम छीन लिया, मातृशक्ति को ठगने का काम किया है, भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने के लिए हम सब तैयार हैं , 20 समूह के पदाधिकारी जिसमें नारी शक्ति समिति ,जय महामाया समिति ,जय दुर्गा माता समिति, जय बूढ़ादेव समिति, बोल बम समिति, जय मां डिंडेश्वरी समिति, जय मां शीतला माता समिति,आदि समितियों के पदाधिकारी शामिल हुए

हमारे “ख़बर 36 गढ़ न्यूज़” पोर्टल के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े इस लिंक पर* https://khabar36garh.in/?p=4276
______________________________
★ हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए लिंक को टच करें..* https://khabar36garh.in/?p=4276। ★
______________________________
समाचार व विज्ञापन एवं संवाददाता के लिए संपर्क करें 9754493341