मड़ई भाटापारा व कुली से अवैध कच्ची महुआ शराब पर सीपत पुलिस ने की कार्रवाई
Khabar 36 Garh news sipat ntpc bilaspur chhattisgarh
अवैध कच्ची महुआ शराब पर थाना सीपत पुलिस की निरंतर कार्यवाही जारी
01 महिला सहित कुल 02 आरोपीयों को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
कुल 73 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त
गिरफ्तार आरोपी
1. यशवंत सोनझरी पिता राजकुमार सोनझरी उम्र 23 साल निवासी मडई भांठापारा थाना सीपत जिला बिलासपुर छ0ग0
2. बुधवारा धनुवार पति दाता धनुवार उम्र 23 साल निवासी ग्राम कुली थाना सीपत जिला बिलासपुर छ0ग0
जप्ती शराब
1. यशवंत सोनझरी से 60 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 12000 रूपये
2. बुधवारा धनुवार से 13 लीटर कच्ची महुआ षराब कीमती 2600 कुल जुमला बल्क लीटर 73 लीटर कच्ची महुआ षराब एवं 14600 रूपये।
सीपत मोहम्मद नज़ीर हुसैन / पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर श्री रजनेश सिंह के द्वारा अवैध नशे के विरुद्ध अभियान चलाने के निर्देश पर थाना प्रभारी सीपत द्वारा टीम द्वारा अवैध महुआ शराब रखने व बिक्री करने की सूचना पर दिनांक 21.01.2025 को ग्राम मडई भांठापारा एवं कुली धनुवार मोहल्ला मे दबिश देकर में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब भारी मात्रा में बिक्री हेतु रखने की सूचना पर टीम द्वारा तत्काल रेड कार्यवाही किया गया, जहां ग्राम मडई भांठापारा में आरोपी यशवंत सोनझरी के कब्जे से 60 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं ग्राम कुली धनुवार मोहल्ला मे बुधवारा धनुवार के कब्जे से 13 लीटर महुआ शराब कुल 73 लीटर कच्ची कच्ची शराब कीमती 14600 रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है, आरोपीयो के विरुद्ध आबकारी अधिनियम 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी, प्र आर जयपाल सिंह बंजारे, प्र0आर0 मनहरण सिंह ठाकुर, आरक्षक प्रकाश जगत, राजेन्द्र साहू, सुभाष मरावी, मुरित राम बघेल, म0आर0 प्रियंका मिश्रा, का सराहनीय योगदान है।