मस्तूरी जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 से पत्रकार नज़ीर भाई ने जनपद सदस्य के लिए की मजबूत दावेदारी,क्षेत्र में लगातार सक्रिय, मतदाताओं का मिल रहा जन समर्थन

Khabar 36 Garh news sipat bilaspur chhattisgarh

मस्तूरी जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 लुतरा के अंतर्गत पंचायत कुली उनी खम्हरियां लुतरा बनियाडीह भौराडिह धनिया परसाही पंचायतों में लगातार जन-संपर्क कर रहे हैं
नज़ीर भाई को लगातार सक्रियता और बुजुर्ग महिला युवाओं के साथ-साथ अधिकारियों में अच्छी पकड़ होने के कारण उन्हें इस दावेदारी में लोगों का काफी समर्थन आशिर्वाद प्यार मिल रहा है
Mohammad Nazir Hossain sipat 23 January, 2025
सीपत:- जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 में मोहम्मद नज़ीर भाई लगातार सक्रिय रह कर समाजसेवक के रूप में सेवा किया है वहीं जनपद पंचायत क्षेत्र में अपनी सक्रियता से जनसमस्या आदि कार्यों में रुचि रखते हैं और अब जनपद पंचायत मस्तूरी क्षेत्र क्रमांक 3 से जनपद सदस्य के लिए दावेदारी कर रहे है। नज़ीर भाई को लगातार सक्रियता और बुजुर्ग महिला युवाओं के साथ-साथ अधिकारियों में अच्छी पकड़ होने के कारण उन्हें इस दावेदारी में लोगों का काफी समर्थन आशिर्वाद प्यार मिल रहा है
