sipat

थाना सीपत पुलिस के द्वारा ग्राम बनियाडीह में लोहे का धारदार चापड़ से लोगों को डराने धमकाने वाले आरोपी को सीपत पुलिस ने  गिरफ्तार कर आरोपी को भेजा जेल

Khabar 36 Garh news sipat bilaspur chhattisgarh


  थाना सीपत पुलिस के द्वारा ग्राम बनियाडीह में लोहे का धारदार चापड़ से लोगों को डराने धमकाने वाले आरोपी को सीपत पुलिस ने  गिरफ्तार कर आरोपी को भेजा जेल


गिरफ्तार आरोपी-
वरूण निषाद पिता श्री बंसत निषाद उम्र 27 साल साकिन बनियाडीह बजरंग चौक, थाना सीपत जिला बिलासपुर छ.ग.का

पुलिस द्वारा जप्ती – लोहे का बना धारदार चापड
ःः विवरण:ः

मोहम्मद नज़ीर हुसैन की क़लम से



सीपत न्यूज़-  मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 02/03/2025 को ग्राम बनियाडीह में थाना सीपत स्टाफ जांच में गया हुआ था तभी वरूण निषाद पिता श्री बंसत निषाद उम्र 27 साल साकिन बनियाडीह बजरंग चौक थाना सीपत जिला बिलासपुर छ.ग.का एक लोहे का धारदार चापड़ को अपने हाथ में लेकर लहराते हुए मेरे खिलाफ किसने शिकायत किया है, मेरा कौन क्या बिगाड़ सकता है कहते हुए धारदार चापड़ को लहराते हुए लोगों को डरा धमका रहा था जिसे हमराह स्टाफ के साथ घेराबंदी कर हिरासत में लेकर हाथ में रखे धारदार चापड़ को कब्जे में लेकर जप्त किया गया है एवं आरोपी वरूण निषाद  को 25, 27 आर्म्स एक्ट के कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। जेल दाखिल किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी, प्रआर.706 जयपाल बंजारे व आर.529 राजेन्द्र साहू का विशेष योगदान रहा।

Back to top button
error: Content is protected !!