sipat NTPC

पूरा पंचायत ही एक परिवार है और इस परिवार की जो समस्याएं पानी बिजली एवं विकास हम सभी पंचायत मिलकर कार्य करेंगे:-  श्वेता शैलेन्द्र खांडेकर

Mohammad Nazir Hossain, khabar 36 Garh news sipat bilaspur chhattisgarh

पूर्व सरपंच गुलाब बाई कंवर, नवनिर्वाचित सरपंच श्वेता शैलेन्द्र खांडेकर, पूर्व उप सरपंच पूजा अग्रवाल यह तीनों में पंचायत को लेकर चर्चा करते हुए

खम्हरियां सहित क्षेत्र में सरपंच पंच ने ली शपथ,सरपंच पंच ने कहा करेंगे पंचायत का विकास



@ पूरा पंचायत एक परिवार है और इस परिवार में मुलभूत सुविधाएं पानी बिजली एवं विकास हम सभी पंचायत मिलकर कार्य करेंगे:-  श्वेता शैलेन्द्र खांडेकर

नवनिर्वाचित खम्हरियां सरपंच श्वेता खांडेकर

मोहम्मद नज़ीर हुसैन की क़लम से

सीपत न्यूज़ 3 मार्च 2025/ ग्राम पंचायत ख़म्हारिया सहित पूरे क्षेत्र के नवनिर्वाचित सरपंच पंचों का प्रथम सम्मेलन का आयोजन क्षेत्र के ग्राम पंचायत भवन में किया गया था वहीं ग्राम पंचायत खम्हरियां में सर्वप्रथम सचिव लखन लाल सूर्यवंशी  द्वारा नवनिर्वाचित सरपंच श्वेता शैलेन्द्र खांडेकर को शपथ ग्रहण कराया गया उसके बाद सभी पंचों को एक साथ शपथ ग्रहण कराया गया इस शपथ ग्रहण समारोह में सरपंच श्वेता खांडेकर ने हाथ जोड़कर धन्यवाद शुक्रिया देते हुए कहा कि यह आप सभी युवा महिला बुजुर्गों का आशिर्वाद प्राप्त हुआ जो जीत के तौर पर मिला और इस जीत आशिर्वाद प्यार को लेकर ही पूरे कार्यकाल में याद करते हुए कार्य करेंगे श्वेता ने कहा कि यह पूरा पंचायत मेरे लिए एक परिवार है और इस परिवार में मुलभूत सुविधाएं पानी बिजली एवं विकास हम सभी पंचायत मिलकर कार्य करेंगे इस कार्यक्रम में सीपत नायाब तहसीलदार देश कुमार कुर्रे,पूर्व सरपंच गुलाब बाई कंवर, उपसरपंच पूजा अग्रवाल, गणेशराम खांडेकर, वरिष्ट पत्रकार मोहम्मद नज़ीर संतोष गोयल, संतोष साहू, रोज़गार सहायक रामप्रसाद यादव, संतोष लास्की, रामकुमार केवर्त, विनय खांडेकर,आदि बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधि ग्रामीण जन उपस्थित रहे

Back to top button
error: Content is protected !!