बिलासपुर

बच्चों पर शिक्षक व पालक अपनी जिम्मेदारी निभाएं तब बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा,समय ही धन है :- शैलेश पांडेय

Byमोहम्मद नज़ीर हुसैन बिलासपुर

विरानी पब्लिक हाईस्कूल के छात्राओं के द्वारा शानदार प्रस्तुति दी

00 बच्चों की मनोरम प्रस्तुति ने जीता अतिथि व दर्शकों का दिल, प्रतिभा सम्मानित

अतिथियों द्वारा बच्चों को सम्मानित करते हुए

वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत राजकीय गीत अरपा पैरी की धून से हुआ

खम्हरिया
विरानी पब्लिक स्कूल रविवार को वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों का सबसे बड़ा धन समय है उनकी कीमत को समझ कर जीवन का निर्माण करें साथ ही शिक्षक व पालक अपनी जिम्मेदारी निभाएं, छात्रों का भविष्य उज्जवल होगा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मस्तूरी विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी ने कहा कि केवल शिक्षा ही बच्चों के भविष्य की उम्मीद नहीं की जा सकती है बल्कि बच्चों को संस्कारों की भी गुटी पिलाएं, पालकों को बच्चों पर 25 वर्षों तक मेहनत करने के बाद ही पूर्ण शिक्षा प्राप्त करता है मछुआ कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र धीवर ने शिक्षा को जीवन की धूरी बताया साथ ही कार्यक्रम का संचालन प्रदीप पांडे एवं पूनम राजपूत व आभार प्रदर्शन रिंकु मजूमदार ने किया शाला की प्राचार्य तारा गिरी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किए संचालक सलीम विरानी ने विधायक डॉक्टर बांधी से स्कूल मार्ग की सीसी रोड बनवाने की मांग की वहीं कार्यक्रम को छत्तीसगढ़ शासन केश कला शिल्प बोर्ड के उपाध्यक्ष चित्रकांत श्रीवास, जिला पंचायत सभापती राहुल सोनवानी ने कार्यक्रम को संबोधित कर नम आंखों से याद करते हुए विरानी पब्लिक हाईस्कूल के पूर्व संचालक व सीपत पूर्व सरपंच कांग्रेस नेता स्व अमीर अली विरानी व्यक्तितव के धनी जो कि आज नहीं है जो अपने कार्यो व कुशलता व्याहार के रूप जाने जाते थे जिन्हें याद किया गया इस अवसर पर सीपत क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दुबे सिंह कश्यप,कांग्रेस नेता महिंद्रा गंगोत्री,अरविंद लहरिया रामनाथ तिवारी,बिलासपुर पार्षद शैलेंद्र जयसवाल,रामा बघेल व कल्यान सिंह इमरान अंसारी,इदरीश खान वीरेंद्र लहर्षण

कार्यक्रम में नेता,पालकों रहे उपस्थित

सीपत प्रेस क्लब के पत्रकारों का विरानी पब्लिक स्कूल ने किया सम्मान
विरानी पब्लिक हाईस्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह में सीपत प्रेस क्लब के पत्रकारों को बेंच लगा कर फूल मोमेंटो से सम्मानित किया इस अवसर पर कासिम अंसारी,रियाज अशरफी,कमल गुप्ता,मोहम्मद नजीर हुसैन,हिमांशु गुप्ता,आशुतोष गुप्ता व प्रांशु क्षंत्री,आदि मौजूद रहे

पत्रकारों को किया गया सम्मानित

Back to top button
error: Content is protected !!