sipat NTPC

संस्कृत हमारी भारतीय संस्कृति की अभिव्यक्ति,,,, तारा गिरी  ? Khabar 36 Garh is news sipat ntpc bilaspur

विरानी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सीपत में संस्कृत दिवस मनाया गया

प्राचार्या श्रीमती तारा गिरी पूनम मंडल प्रदीप पांडेय और अन्य शिक्षकों ने मां सरस्वती की प्रतिमा में पूजन कर दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया



Mohammad Nazir Hossain chief editor sipat ntpc bilaspur
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ सीपत,,,,, सीपत के विरानी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सीपत में संस्कृत दिवस मनाई गई l सर्वप्रथम स्कूल की प्राचार्या श्रीमती तारा गिरी पूनम मंडल प्रदीप पांडेय और अन्य शिक्षकों ने मां सरस्वती की प्रतिमा में पूजन कर दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया l कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने संस्कृत में श्लोक,गीत,नाटक का मंचन कर सबको अभिभूत कर दिया l स्कूल की छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के पोशाकों में सज धजकर के संस्कृत की महिमा का बखान कर अपना अभिनय प्रस्तुत किया l इस अवसर पर बच्चों को आशीर्वचन के रूप में स्कूल की प्राचार्या श्रीमती तारा गिरी ने कहा कि प्रिय विद्यार्थियों, दिवस संस्कृत आप सभी को शुभकामनाएं । संस्कृत भाषा प्रमुख, मधुर और सबसे सरल भाषा है। संस्कृत भाषा को तथ्यों और तर्कों के आधार पर सर्वाधिक प्राचीन भाषा माना जाता है।संस्कृत भाषा को देववाणी कहा गया है। हमारे वेद, उपनिषद, रामायण, महाभारत आदि ग्रंथ संस्कृत है,और गीता में अमूल्य कृतियां हमारी भारतीय संस्कृति में निहित है। संस्कृत संस्कार है। संस्कृत भाषा भारतीय संस्कृति की आत्मा, भाषाओं की जननी और ज्ञान का भंडार है। यह न केवल प्राचीन ग्रंथों, धार्मिक संस्कारों और पूजा-पाठ की भाषा है, बल्कि आधुनिक भारतीय भाषाओं की जननी होने के साथ-साथ कंप्यूटर के लिए भी सबसे उपयुक्त मानी जाती है। यह भारत को एकता के सूत्र में बांधती है और इसके अध्ययन से ज्ञान-विज्ञान को बढ़ावा मिलता है। इस अवसर पर साल के शिक्षक गढ़ नीलिमा गुप्ता,आशा गुप्ता, संजय मिश्रा धनेश्वरी भार्गव,आरती गुप्ता,अंजू खरे,ओमप्रकाश यादव, गोमती वस्त्रकार,श्वेता सिंह क्षत्रि, अंजली पटेल, आरती राठौर, रागनी राठौर, प्रियंका डोंगरे, प्रभा यादव, डाली गोस्वामी, योगिता पटेल, सुमन केवट,अश्वथी,पी अनुसा,रजनी भोई ,दिव्या साहू, दीपक राठौर, निरंजन मानिकपुरी,शशि वंशकार,अन्नपूर्णा, प्रियंका सूर्यवंशी,सूर्यप्रकाश चंद्राकर,विश्वांत डहरिया आदि उपस्थित रहे l कार्यक्रम का संचालन गोमती वस्त्रकार एवं दीपक राठौर ने किया

Back to top button
error: Content is protected !!