बिलासपुर

विरानी पब्लिक हाई स्कूल सीपत के साइंस और गणित की माडल की लोगो ने की सराहना

सीपत

मोहम्मद नज़ीर हुसैन संपादक ख़बर 36 गढ़


एक दिवसीय प्रदर्शनी में बच्चो ने दिखाई अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा

सीपत,,,, विरानी पब्लिक हाई स्कूल सीपत के द्वारा गणित और विज्ञान का एक दिवसीय प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती मां की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके किया गया l मुख्य अतिथि के सीपत तहसीलदार श्रीमती माया अंचल और सभापति जिला पंचायत राहुल सोनवानी इंटक कार्यकारी अध्यक्ष एनटीपीसी सीपत के सलीम विरानी स्कूल की प्राचार्य श्रीमती तारा गिरी के द्वारा किया गया l प्रदर्शनी में नर्सरी से क्लास 10th के बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार के अपनी प्रतिभा विज्ञान और गणित के मॉडल विभिन्न तकनीकियो का उपयोग कर बनाया गया जिसका अवलोकन मुख्य अतिथियों अभिभावकों के द्वारा की गई और सभी ने बच्चों के बनाए हुए माडलो का बहुत ही प्रशंसा की और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी l स्कूली बच्चों के द्वारा विज्ञान में पवन चक्की मनुष्य पाचन तंत्र डे नाईट मॉडल सौरतंत्र वाटरफॉल पेंडुलम जलतंत्र सिंचाई उत्सर्जन तंत्र तड़ित चालक पादप कोशिका हाइड्रोलिक मॉडल राकेट तथा गणित में मापने का मॉडल गणित सूत्र मैथ्स थ्योरी ज्यामिति कोण त्रिविमिय में केलकुलेटर एटीएम मशीन तराजू मॉडल कंप्यूटर मॉडल प्रदर्शनी में अपनी अपनी प्रस्तुति दी l कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की समस्त शिक्षक शिक्षिका हैं सहित छात्र-छात्राओं का योगदान रहा

Back to top button
error: Content is protected !!