पंचायत के एकजुटता और गांव में विकास का लिए संकल्प; अध्यक्ष श्वेता शैलेन्द्र खांडेकर, दादी अम्मा दरगाह व क्षेत्र में फहराया तिरंगा गूंजे देशभक्ति के नारे ? Khabar 36 Garh is News sipat ntpc bilaspur



ध्वजारोहण से विकास का बिगुल ने गाँव को दी खुशहाल बनाने की शपथ , पंचों के साथ मिलकर की ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस समारोह में नवनिर्वाचित सरपंच,पंचों के साथ मिलकर क्षेत्र के पंचायत खोदरा,जेवरा,निरतू, ऊडांगी,कुकदा, बिठकुला, मड़ई,कुली,उनी, सोठी,जुहली,लुतरा,धनिया, खांडा,बनियाडीह, हिडाडिह,गुड़ी,कर्रा, दर्राभाटा,मुड़पार,कौड़ियां, रांख,जांजी, सीपत,झलमला, पंचायतों में ध्वजारोहण किया गया


Mohammad Nazir Hossain chief editor sipat ntpc bilaspur
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ सीपत : स्वतंत्रता दिवस के अवसर स्वतंत्रता दिवस का दिन खम्हरियां ग्राम पंचायत क्षेत्र के लिए गौरव और गर्व का क्षण बन गया। पहली बार ग्राम पंचायत भवन, हायर सेकेण्डरी स्कूल में श्वेता शैलेन्द्र खांडेकर अध्यक्ष सीपत सरपंच संघ ने प्राचार्य शशी किरन किंडो व पंचों के साथ मिलकर ध्वजारोहण किया। जैसे ही तिरंगा शान से लहराया, भारत माता और बलिदानियों के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर राष्ट्रगान गूंज उठा। इसके बाद भारत माता की जय और अमर शहीदों अमर रहें के जयकारों से पूरा वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग गया।
ध्वजारोहण के बाद सरपंच श्वेता शैलेन्द्र खांडेकर ने कहा कि आज का दिन सिर्फ एक राष्ट्रीय पर्व ही नहीं, बल्कि यह हमें हमारे कर्तव्यों और जिम्मेदारियों की याद दिलाने का दिन है। यह तिरंगा हमारे गाँव की एकता, सम्मान और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है देवेश शर्मा सदस्य जनपद पंचायत मस्तूरी ने कहा कि हम सब मिलकर जात-पात, भेदभाव से ऊपर उठकर खम्हरियां एवं क्षेत्र को विकास की नई ऊँचाइयों पर ले जाएंगे शिक्षा,स्वास्थ्य,स्वच्छता और पानी के क्षेत्र में ठोस कदम उठाए जाएंगे। महिलाएँ और युवा हमारी ताकत हैं, इनके सहयोग से हम अपने गाँव को आदर्श ग्राम बनाएंगे शैलेन्द्र खांडेकर सरपंच प्रतिनिधि ने कहा कि तिरंगे की शपथ है कि हम गाँव की हर गली में खुशहाली और समृद्धि का प्रकाश फैलाएँगे। इसके बाद सरपंच संघ अध्यक्ष श्वेता शैलेन्द्र खांडेकर ने शासकीय हायर सेकेंडरी प्रायमरी स्कूल, भाटापारा स्कूल, आयुर्वैदिक , स्वास्थ्य,पशु चिकित्सा पहुँचीं, जहाँ उन्होंने झंडा फहराया। शाला परिवार ने उन्हें पुष्पगुच्छ और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधियों, शिक्षकगण, छात्र-छात्राओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ा दिया।

