मस्तूरी दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सूर्या हुए शामिल khabar 36 Garh is News bilaspur



कृष्ण जन्म अष्टमी दही मटका फोड़ एवं रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Mohammad Nazir Hossain chief editor bilaspur
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर। मस्तूरी विधानसभा ग्राम पंचायत मानिकचौरी में बजरंग नव युवक समिति नायक मोहल्ला टिकरी पारा द्वारा कृष्ण जन्म अष्टमी दही मटका फोड़ एवं रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा मुख्य अतिथि चंद्रप्रकाश सूर्या, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सभापति प्रतिनिधि खिलावन पटेल,जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सतकली बावरे,पूर्व जिला पंचायत सभापति राज महंत राजेश्वर भार्गव,जनपद सभापति प्रतिनिधि नरेन्द्र नायक,जनपद सदस्य प्रतिनिधि सुमित जगत,मानिकचौरी सरपंच प्रतिनिधि रामायण प्रसाद साहू,रैलहा पंचायत सरपंच प्रतिनिधि अरविन्द डहरिया इन सभी अतिथियों द्वारा श्री कृष्ण के छाया चित्र माल्यार्पण कर कार्यक्रम आरंभ किया गया। तत्पश्चात आयोजन समिति द्वारा सभी अतिथियों को तिलक लगाकर व पुष्प हार एवं गुलदस्ता से स्वागत किया गया। जिसमें सभी अतिथियों ने अपनी बात रखी सूर्या ने उद्बोधन में कहा कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं, आज पुरषोत्तम का जन्मदिन है, जिसने हमें धर्म, भक्ति,शक्ति, और कर्म की शिक्षा दी, जिसने जिंदगी जिया तो ऐसे की आज भी माताएं अपने बच्चों को प्यार से कान्हा बुलाती है, जिसने धर्म की लड़ाई में पांच निवासित को कई सौ अक्षुणी सेवा के सामने विजय दिल दी, जिसने गीता का ज्ञान दिया,,दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता में प्रथम शंकर नायक ठेकेदार ने अपने नाम किया। जिससे अतिथियों द्वारा विजेता को पुरुस्कार नगद राशि व मोमेन्टो से सम्मानित किया गया। मुख्य रूप से उप सरपंच नारद नायक,शाला विकास समिति अध्यक्ष विजय नायक,पंच प्रतिनिधि गौतम नायक,नरेन्द्र नायक,राकेश नायक,दिलीप नायक,संदीप नायक,वीरेन्द नायक,जीवन नायक व मंच संचालक गौतम नायक एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थिति रहें।

