sipat NTPC

गांव का विकास ही मेरी असली राजनीति: अरविंद लहरिया ? Khabar 36 Garh is news sipat ntpc bilaspur


बरेली में 5 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन , ग्रामीणों ने जताया उत्साह




Mohammad Nazir Hossain chief editor sipat ntpc bilaspur
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ सीपत । क्षेत्र के ग्राम बरेली में गुरुवार को एक विकास कार्य की सौगात मिली। अनुसूचित जाति प्रदेश कांग्रेस के संयोजक एवं मस्तूरी विधायक के सुपुत्र अरविंद लहरिया ने 5 लाख की लागत से बनने वाले सीसी रोड (सूबे वस्त्रकर के घर से सुरेश यादव के घर तक पहुंच मार्ग) का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर अजा प्रदेश कांग्रेस संयोजक अरविंद लहरिया ने कहा कि गांव की गली, मोहल्ले और सडक़ ही असली विकास का पैमाना है। जब लोगों को घर से निकलकर आसानी से पहुंच मार्ग मिल जाता है, तभी गांव में समृद्धि का रास्ता खुलता है। हमारी प्राथमिकता सिर्फ राजनीति नहीं, बल्कि गांव-गांव तक विकास पहुंचाना है। बरेली जैसे मेहनतकश गांवों की तरक्की से ही प्रदेश की तरक्की होगी। यह सडक़ ग्रामीणों के जीवन में सुविधा और समृद्धि दोनों लाएगी। आप सबका स्नेह और विश्वास ही मेरी असली ताकत है।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग राजनीति में सिर्फ वादे करते हैं, लेकिन हम वादे नहीं, काम से जवाब देंगे। बरेली जैसे मेहनतकश गांव की तरक्की ही मेरे संघर्ष की असली प्रेरणा है। मैं आप सबको भरोसा दिलाता हूं कि आपके गांव की हर समस्या को मेरा अपना संघर्ष माना जाएगा। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा कमजोर, गरीब और किसानों के लिए काम किया है। आने वाले समय में भी हर गांव को विकास की मुख्यधारा से जोडऩा उनका संकल्प है।
इसके बाद बरेली सरपंच रामखिलावन ठाकुर ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गांव में वर्षों से इस मार्ग के पक्का होने की मांग की जा रही थी। आज अरविंद लहरिया ने इसका भूमिपूजन कर ग्रामीणों की बड़ी समस्या का समाधान किया है। गांव की जनता की ओर से मैं उनका दिल से आभार प्रकट करता हूं। हमें विश्वास है कि उनके नेतृत्व में बरेली गांव लगातार विकास की राह पर आगे बढ़ेगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से बरेली सरपंच रामखिलावन ठाकुर, युकां नेता रजा अली, वीरेंद्र सूर्या, गौतम खरे, उपसरपंच कैलाश यादव, पूर्व सरपंच शीतला सिदार, कौवताल सरपंच बसंत साहू, राजेश केंवट, उमेशचंद्र केंवट, जन्मजय पटेल, कलेश्वर यादव, जनक केंवट, संजय केंवट, विनोद रजक, भागवत प्रसाद रजक, महेश केंवट, दिलहरण ठाकुर, कौशल यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!