बिलासपुर : पत्रकार पर हमले की कोशिश, वाहन चालक ने दी जान से मारने की धमकी, सिविल लाइन थाना में एफ आई आर दर्ज? Khabar 36 Garh is news bilaspur



बिलासपुर ख्वाजा नगर तालापारा निवासी 43 वर्षीय पत्रकार शेख असलम ने वाहन चालक पर गंभीर आरोप लगाते हुए सिविल लाइन थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर: बिलासपुर के पत्रकार अशलम ने बताया कि 28 अगस्त 2025 को दोपहर लगभग 3.15 बजे वे अपनी मोपेड (CG10BA2037) से महात्मा गांधी चौक होते हुए समाचार कवरेज के लिए जा रहे थे। इस दौरान गोल्डन कलर की थार (क्रमांक CG04PH8457) का चालक लापरवाहीपूर्वक और तेज रफ्तार में वाहन चलाते हुए उन्हें कई बार ओवरटेक कर टक्कर मारने की कोशिश करता रहा। वाहन चालक ने बीच सड़क पर गाड़ी रोककर अभद्र गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी भी दी।

पत्रकार का कहना है कि यह घटना महाराणा प्रताप चौक से नेहरू चौक होते हुए कलेक्ट्रेट की ओर जाते समय हुई। वहां मौजूद लोगों और अन्य पत्रकार साथियों ने बीच-बचाव किया, अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। पीड़ित ने बताया कि इस पूरी वारदात का वीडियो उनके सहयोगियों ने कैमरे में कैद किया है और शहर के चौक-चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से भी घटना की पुष्टि हो सकती है।
मामले की शिकायत पर सिविल लाइन थाना ने BNS की धारा 281, 296, 351(2) एवं मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 के तहत FIR दर्ज की है। जांच का दायित्व उप निरीक्षक इंद्रनाथ नायक को सौंपा गया है। पुलिस ने आरोपी वाहन और चालक की पहचान कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि फुटेज और गवाहों के आधार पर घटना की बारीकी से जांच की जा रही है।

