विधायक दिलीप लहरिया के प्रयासों से 6.70 करोड़ की सड़क स्वीकृत,नवाडिह चौंक सीपत से दर्राभाटा लीलागर नदी मार्ग तक,आवागमन होगा अब सुगम ? Khabar 36 Garh is news sipat ntpc bilaspur



सदैव क्षेत्र के विकास और जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे:- विधायक लहरिया

Mohammad Nazir Hossain chief editor bilaspur chhattisgarh
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर:- मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक *दिलीप लहरिया* के अथक प्रयासों से क्षेत्र के विकास को नई गति मिली है। छत्तीसगढ़ शासन के लोक निर्माण विभाग द्वारा बिलासपुर जिले के सीपत नवाडीह चौक से दर्राभाठा लीलागर पुल तक मार्ग निर्माण के लिए 6 करोड़ 70 लाख 58 हजार रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इस स्वीकृति से क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल है, क्योंकि यह सड़क लंबे समय से जर्जर स्थिति में थी और इससे आवागमन में काफी परेशानी होती थी

विकास की नई राह अब सड़कों पर चलना होगा आसान
यह 4.525 किलोमीटर लंबी सड़क, जो वर्ष 2024-25 के बजट में शामिल थी (मद क्रमांक 7456), अब विधायक लहरिया जी की सक्रियता से धरातल पर उतरने जा रही है। सड़क निर्माण से न केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।
मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया ने कहा क्षेत्र का विकास ही मेरा कर्तव्य है
विधायक लहरिया ने इस परियोजना की स्वीकृति पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि वे सदैव क्षेत्र के विकास और जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि सड़क निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से और निर्धारित समय-सीमा में पूरा होगा, जिससे क्षेत्र की जनता को इसका सीधा लाभ मिल सकेगा।
यह सड़क क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो विधायक दिलीप लहरिया के जनहितैषी कार्यों का प्रमाण है।
